जबलपुर-हरिद्वार वाया बांदा फेस्टिवल एक्सप्रेस 21 से चलेगी
जबलपुर-हरिद्वार वाया बांदा फेस्टिवल एक्सप्रेस 21 से चलेगी 
उत्तर-प्रदेश

जबलपुर-हरिद्वार वाया बांदा फेस्टिवल एक्सप्रेस 21 से चलेगी

Raftaar Desk - P2

बांदा, 19 अक्टूबर (हि.स.)। नवरात्रि और दीपावली त्योहारों को देखते हुए रेलवे ने फेस्टिवल एक्सप्रेस के नाम से कुछ ट्रेनों का संचालन शुरू किया है। इनमें बुन्देलखण्ड से होकर गुजरने वाली यूपी सम्पर्क क्रान्ति एक्सप्रेस और जबलपुर-हरिद्वार एक्सप्रेस को शुरू करने का फैसला किया है। ये दोनों ट्रेनें बांदा से होकर गुजरेंगी। स्टेशन मास्टर बांदा श्रीकृष्ण कुशवाहा ने बताया कि जबलपुर से चलकर हरिद्वार की ओर जाने वाली फेस्टिवल एक्सप्रेस सप्ताह में दो दिन चलेगी। यह ट्रेन फिलहाल 25 नवंबर तक चलाई जाएगी। ट्रेन 21 अक्टूबर बुधवार को जबलपुर से 6.55 बजे शाम कोे चलेगी और 12.37 बजे रात में बांदा पहुंचेगी। जबकि गुरूवार को हरिद्वार से चलकर यह ट्रेन शुक्रवार को सवेरे 5.52 बजे बांदा आएगी। ट्रेन की समय सारिणी इस प्रकार है - 8.20 कटनी, 9.10 मैहर, 9.45 सतना, 11.20 ओहन, 23.42 चित्रकूट, 12.37 बांदा, 1.32 भरुआसुमेरपुर, 3.30 कानपुर सेन्ट्रल,4.50 लखनऊ जंक्शन, 6.38 हरदोई, 7.36 शाहजहांपुर, 8.37 बरेली, 10.30 मुरादाबाद, 12.03 निजामाबाद, 12.45 लश्कर, 2.05 हरिद्वार पहुंचेगी। गुरूवार को 4.20 बजे हरिद्वार से रवाना होगी, 4.55 लश्कर, 5.40 निजामाबाद, 7.42 मुरादाबाद, 9.27 बरेली, 10.40 शाहजहांपुर, 11.33 हरदोई, 1.15 लखनऊ, 3.10 कानपुर सेन्ट्रल, 4.40 भरुआसुमेरपुर, 5.52 बांदा, 6.58 चित्रकूट, 9.23 मैहर, 10.15 कटनी और 11.40 बजे जबलपुर पहुंचेगी। इस ट्रेन के चलने से हरिद्वार और जबलपुर की तरफ यात्रा करने वाले यात्रियों को आसानी हो जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल-hindusthansamachar.in