जनपद में यूरिया एवं अन्य उवर्रकों का पर्याप्त भंडार: अरविंद प्रकाश
जनपद में यूरिया एवं अन्य उवर्रकों का पर्याप्त भंडार: अरविंद प्रकाश  
उत्तर-प्रदेश

जनपद में यूरिया एवं अन्य उवर्रकों का पर्याप्त भंडार: अरविंद प्रकाश

Raftaar Desk - P2

हापुड़, 27 अगस्त (हि.स.)। जनपद में पर्याप्त मात्रा में यूरिया नहीं मिल पाने के कारण किसान काफी परेशान हैं। इस कारण यूरिया की कालाबाजारी का आरोप लगाते हुए किसानों ने प्रदर्शन भी किया है। सहकारी विभाग के सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक ने जनपद में यूरिया की कमी के आरोप को पूरी तरह निराधार बताया है। उनका कहना है कि किसानों को पर्याप्त यूरिया उपलब्ध कराने के लिए सहकारी विक्रय केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में यूरिया पहुंचाया जा रहा है। सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक अरविंद प्रकाश ने बताया कि खरीफ अभियान वर्ष 2020 के अंतर्गत सहकारिता विभाग का यूरिया उर्वरक वितरण का लक्ष्य 11462 मैटिक टन निर्धारित किया गया है। जबकि माह अगस्त में यूरिया वितरण का लक्ष्य 9273 मैटिक टन निर्धारित किया गया। जिसके सापेक्ष अभी तक 9846 मैट्रिक टन यूरिया सहकारी बिक्री केंद्रो पर उपलब्ध कराया जा चुका है। उन्होंने बताया कि हाल में ही लगी कृभकों यूरिया रैक में 988 मैट्रिक टन यूरिया का आवंटन सहकारी बिक्री केंद्रो को किया गया है। यह यूरिया विक्रय केंद्रों पर पहुंचना शुरू हो गया है। उन्होंने बताया कि इफको और कृभको के सहकारी विक्रय केंद्रों पर लक्ष्य से अधिक बिक्री करने के लिए वितरण शुरू कर दिया गया है। सहायक विकास अधिकारी सहकारिता योगेश कुमार ने बताया कि हापुड़ तहसील के चारों खंड विकास क्षेत्रों में पर्याप्त मात्रा में यूरिया एवं अन्य उर्वरक का विक्रय केंद्रों पर पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि सभी विक्रय केंद्रों को ई-पॉश मशीन से आधार कार्ड अथवा पहचान पत्र देख कर किसानों की जोत के अनुसार उर्वरक दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि निजी कंपनियों के उवर्रक बाजार में नहीं आने के कारण कुछ किल्लत हुई थी जिसे दूर कर लिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/विनम्र व्रत त्यागी-hindusthansamachar.in