चोरों-लूट की घटनाओं का जल्द करें खुलासा, लंबित विवेचनाओं को जल्द करें पूरा — डीआईजी
चोरों-लूट की घटनाओं का जल्द करें खुलासा, लंबित विवेचनाओं को जल्द करें पूरा — डीआईजी 
उत्तर-प्रदेश

चोरों-लूट की घटनाओं का जल्द करें खुलासा, लंबित विवेचनाओं को जल्द करें पूरा — डीआईजी

Raftaar Desk - P2

— डीआईजी की क्राइम मीटिंग में सामने थानेदारों के छूटे पसीने कानपुर, 15 दिसम्बर (हि.स.)। पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) ने मंगलवार को सभी थानेदारों के साथ क्राइम मीटिंग की। मीटिंग के दौरान डीआईजी ने सभी थानेदारों के पेंच कसे। डीआईजी ने दो टूक थानेदारों से कहा कि पूर्व में हुई चोरी और लूट की घटनाओं का जल्द खुलासा करें। लंबित विवेचनाओं को जल्द पूरा करें। अगर कोई शिकायत मिलती हैं तो जांच कर थानेदार और चौकी प्रभारी पर कार्यवाही होंगी। शहर की कानून व्यवस्था को चुस्त—दुरुस्त करने के लिये डीआईजी डॉ. प्रतिंदर सिंह ने शहर के सभी थानेदारों और क्षेत्राधिकारी के साथ बैठक की। बैठक के दौरान डीआईजी सख्त रुख अपनाते हुए सभी थानेदारों से पहले पूर्व में हुई लूट और चोरी की घटनाओं के बारे में जानकारी ली। जिन थानेदारों ने घटनाओं का जल्द खुलासा किया उनको शाबासी दी। वहीं,खुलासा ना करने वालों को डीआईजी ने फटकार लगाई। डीआईजी ने कहा कि अपराध की घटनाओं पर थानेदार सख्त कार्यवाही करें। जो भी लूट और चोरी की घटनाओं क्षेत्र में हुई है उनका जल्द खुलासा करें। क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित करते हुए डीआईजी ने कहा कि सभी थानेदारों और चौकी प्रभारियों की कार्य प्रणाली पर ध्यान दे जो भी थानेदार जनता की समस्याओं को नजर अंदाज करता हैं या क्षेत्र में हो रहे अपराध पर लगाम लगा पाने में नाकाम हैं तो ऐसे लोगो की रिपोर्ट बनाकर दे। डीआईजी ने यह भी कहा कि सभी थानेदार और क्षेत्राधिकारी थाने आने वाले पीड़ितों की समस्याओं का समाधान थाना स्तर पर ही करें। पीड़ित को इधर-उधर भटकना ना पड़े इसके लिये क्षेत्राधिकारी ध्यान दे। उन्होंने थानेदारों से भूमाफियाओं और गैंगस्टरों पर कठोर कार्यवाही करने की बात कहीं। साफ कहना था कि जो थानेदार अपराध पर अंकुश लगा पाने में असमर्थ हैं वो थाना छोड़ दे और लाइन में आमद करा लें। किसी भी कीमत पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। डीआईजी का सख्त रुख देख थानेदारों के भी पसीने आ गए। करीब एक घण्टे की क्राइम मीटिंग में डीआईजी सभी थानेदारों को दिशा निर्देश देते रहें। हिन्दुस्थान समाचार/महमूद/मोहित-hindusthansamachar.in