चितईपुर पुलिस की वायरल अवैध वसूली लिस्ट की जांच एसपी क्राइम करेंगे
चितईपुर पुलिस की वायरल अवैध वसूली लिस्ट की जांच एसपी क्राइम करेंगे 
उत्तर-प्रदेश

चितईपुर पुलिस की वायरल अवैध वसूली लिस्ट की जांच एसपी क्राइम करेंगे

Raftaar Desk - P2

-लिस्ट वायरल होने के बाद अफसर एक्शन में बोले -एसपी सिटी,जांच के बाद जो फैक्ट सामने आयेगा,उसी के आधार पर कठोर कार्यवाही होगी वाराणसी, 24 नवम्बर (हि.स.)। लंका थाना के चितईपुर पुलिस चौकी की अवैध वसूली लिस्ट मंगलवार को पूरे दिन सोशल मीडिया में वायरल होती रही। इसको लेकर लोगों ने सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर तीखी प्रतिक्रिया भी दी है। इस मामले में वाराणसी के शीर्ष पुलिस अफसर एक्शन मोड में है। पूरे मामले की जांच एसपी क्राइम कर रहे है। पूछताछ के लिए एसपी क्राइम देर शाम लंका थाने भी पहुंच गये। वसूली लिस्ट को जैसे ही आइपीएस अमिताभ ठाकुर ने ट्वीट किया पुलिस अफसरों ने इसे तत्काल संज्ञान में ले लिया। अमिताभ ठाकुर ने अवैध वसूली लिस्ट को प्रदेश के डीजीपी को भी भेजा है। उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि 'विश्वस्त सूत्रों के अनुसार यह वसूली सूची चितईपुर पुलिस चौकी, थाना लंका की बताई गयी है जो वहां नियुक्त द्विवेदी नामक पुलिसकर्मी द्वारा वसूली करने की बात बताई गयी है। कृपया सत्यापित कर उचित कार्यवाही कराएं। आईपीएस अफसर ने वाराणसी परिक्षेत्र के अपर पुलिस महानिदेशक और पुलिस महानिरीक्षक को भी ट्वीट के जरिये वसूली लिस्ट को टैग किया है। इस संबंध में एसपी सिटी विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि सोशल मीडिया में जो वसूली लिस्ट वायरल हुई है। उस लिस्ट की जांच हो रही है। एसपी क्राइम इसकी जांच कर रहे है। इसकी विधिवत जांच हो रही है। जो भी फैक्ट निकल कर सामने आयेंगे। उसके अनुरूप कठोर कार्यवाही की जायेगी। इस संबंध में वाराणसी पुलिस ने भी ट्वीट कर जानकारी दी है। ट्वीट में लिखा गया है कि 'उक्त प्रकरण में जांच एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु पुलिस अधीक्षक अपराध को प्रेषित किया गया है। बताते चले, इस अवैध वसूली लिस्ट में पुलिस चौकी क्षेत्र के 15 जगहों से वसूली किये जाने की बात लिखी गई है। लिस्ट में चौकी की कुल वसूली 24,500 रुपये बताई गयी है। सामाजिक कार्यकर्ता और अमिताभ ठाकुर की पत्नी नूतन ठाकुर ने जो जानकारी दी है कि उसके अनुसार चितईपुर पुलिस चौकी के एक सिपाही प्रेम कुमार द्विवेदी द्वारा वसूली किया जाना बताया गया है। इसके पहले जनपद चंदौली के मुगलसराय कोतवाली की अवैध वसूली लिस्ट को भी आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने ट्वीट कर अफसरों को टैग किया था। जांच में मामला सही पाये जाने पर तत्कालीन थाना प्रभारी को लखनऊ तलब किया गया था। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/राजेश-hindusthansamachar.in