गौतमबुद्ध नगर में नए केन्द्रीय विद्यालय बनाने की संसद में उठी मांग
गौतमबुद्ध नगर में नए केन्द्रीय विद्यालय बनाने की संसद में उठी मांग 
उत्तर-प्रदेश

गौतमबुद्ध नगर में नए केन्द्रीय विद्यालय बनाने की संसद में उठी मांग

Raftaar Desk - P2

- गौतमबुद्ध नगर के सांसद महेश शर्मा ने बढ़ती जनसंख्या को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने को लेकर व्यक्त की चिंता नोएडा, 24 सितम्बर (हि.स.)। जेवर एयरपोर्ट, फिल्म सिटी बनने के बाद जिला गौतमबुद्ध को नया केन्द्रीय विद्यालय भी मिल सकता है। गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉ महेश शर्मा ने संसद में यह नए केन्द्रीय विद्यालय बनवाने की मांग की है। महेश शर्मा ने संसद में गुरुवार को कहा कि नोएडा में 20 वर्षों से केवल एक ही केंद्रीय विद्यालय है। दिल्ली से सटे होने के कारण नोएडा में जनसंख्या लगातार बढ़ रही है। इसलिए यहां पर केन्द्रीय विद्यालय खोलना आवश्यक है। महेश शर्मा ने सभापति के माध्यम से शिक्षा मंत्री कहा कि नोएडा आज फिल्म सिटी, जेवर एयरपोर्ट सबको लेकर पूरे विश्व के पटल पर है। यहां जो लोग रह रहे हैं, उनके बच्चों की पढ़ाई के लिए लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। नोएडा के लिए यह एक बेहतर कदम होगा। हिन्दुस्थान समाचार/आदित्य-hindusthansamachar.in