गौतमबुद्ध नगर: कोरोना मरीज बढ़ रहे लगातार, संख्या आठ हजार के करीब
गौतमबुद्ध नगर: कोरोना मरीज बढ़ रहे लगातार, संख्या आठ हजार के करीब 
उत्तर-प्रदेश

गौतमबुद्ध नगर: कोरोना मरीज बढ़ रहे लगातार, संख्या आठ हजार के करीब

Raftaar Desk - P2

नोएडा, 31 अगस्त (हि.स.)। दिल्ली से सटे नोएडा में सोमवार को कोराेना (कोविड 19) के 129 नए मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे में 80 लोग ठीक भी हुए हैं। उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। जिला सूचना अधिकारी राकेश कुमार चौहान ने बताया कि सोमवार को जारी राज्य स्तरीय कोरोना रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों में 129 नए मामले सामने आए है जबकि 80 लोग ठीक होकर अपने घर भी जा चुके हैं। अभी तक जिला गौतमबुद्ध नगर में 7,960 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए जा चुके हैं। राकेश कुमार चौहान ने कहा कि अबतक जिले में 45 लोगों की मृत्यु कोरोना के कारण हो चुकी है। उन्होंने कहा कि अबतक 6,860 लोग उपचार के बाद ठीक हो कर घर जा चुके हैं जबकि 1054 मरीजों का यहां के विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/आदित्य-hindusthansamachar.in