गैंगस्टर अधिनियम के अन्तर्गत 262 करोड़ रुपये की सम्पत्ति जब्त : अवनीश अवस्थी
गैंगस्टर अधिनियम के अन्तर्गत 262 करोड़ रुपये की सम्पत्ति जब्त : अवनीश अवस्थी 
उत्तर-प्रदेश

गैंगस्टर अधिनियम के अन्तर्गत 262 करोड़ रुपये की सम्पत्ति जब्त : अवनीश अवस्थी

Raftaar Desk - P2

लखनऊ, 22 सितम्बर (हि.स.)। अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने मंगलवार को बताया कि कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए पूरे प्रदेश में गैंगस्टर के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। राज्य में अब तक गैंगस्टर एक्ट के तहत 3,112 गैंग चार्ट बनाया गया है, जिनमें से 3,110 गैंगचार्ट को जिलाधिकारियों ने मंजूरी दे दी है। उन्होंने बताया कि न्यायालयों में भी गैंगस्टर चार्ट को भेज दिया गया है तथा वहां पर प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक सप्ताह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्तर पर भी समीक्षा की जाती है। गैंगस्टर अधिनियम के अन्तर्गत पिछले शनिवार तक 262 करोड़ रुपये की सम्पत्ति जब्त की गई, जबकि पिछले एक सप्ताह में 166 करोड़ रुपये की सम्पत्ति जब्त की गयी है। उन्होंने बताया कि वहीं परिवहन विभाग द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार सोमवार को एक दिन में 7,292 बसों के जरिए 11.38 लाख से अधिक लोगों ने यात्रा की। उन्होंने बताया कि इसके अलावा 192 ट्रेनों के माध्यम से 70,945 लोगों ने यात्रा की तथा हवाई जहाज के माध्यम से 1,127 लोगों ने कल यात्रा की है। हिन्दुस्थान समाचार/संजय/ रामानुज-hindusthansamachar.in