गेट पर ताला डालकर दूर से जनता की फरियाद सुन रहे राज्यमंत्री चंद्रिका उपाध्याय
गेट पर ताला डालकर दूर से जनता की फरियाद सुन रहे राज्यमंत्री चंद्रिका उपाध्याय 
उत्तर-प्रदेश

गेट पर ताला डालकर दूर से जनता की फरियाद सुन रहे राज्यमंत्री चंद्रिका उपाध्याय

Raftaar Desk - P2

-स्वयं व फरियादियों की सुरक्षा की खातिर कोरोना प्रोटोकॉल का अनोखे तरीके से कर रहे पालन चित्रकूट, 24 नवम्बर (हि.स.)। कोरोना की दूसरी लहर आने की सम्भावना के बीच ठण्ड के मौसम में संक्रमण से बचने के लिए लगातार सतर्कता बरतने की अपील की जा रही है। ऐसे में माननीय भी सावधान हो गए हैं। धर्म नगरी चित्रकूट के सदर विधायक और लोक निर्माण राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय बेहद खास अन्दाज में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए जनता की समस्याओं का निदान कर रहे हैं। कोरोना के बढ़ते खतरे के बावजूद मंत्री ने जनता की फरियाद सुनना बंद नहीं किया। लेकिन, अन्दाज बदल दिया। मंत्री श्री उपाध्याय अपने आवास के सलाखों वाले गेट पर बाहर से ताला लगवाकर मास्क पहनकर सामाजिक दूरी का पालन करते हुए जनता की समस्याएं सुन रहे हैं। उनका कहना है कि इससे स्वयं के साथ-साथ दूर दराज से आने वाली पीड़ित जनता का भी कोरोना से बचाव हो रहा है। राज्यमंत्री के मुताबिक देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कोरोना से आमजनमानस के बचाव के लिए किये गये कार्य सराहनीय है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए हर स्तर पर सतर्क और सावधान रहना आवश्यक है। संक्रमण से बचाव सम्बन्धी जारी प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन कराया जाना चाहिए। यह सुनिश्चित किया जाए कि लोग 'दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी' के नियम का कड़ाई से पालन करें। वैक्सीन के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है। जब तक दवाई का इंतजाम नहीं हो जाता तब तक सभी को सुरक्षा और सावधानी बरतनी पड़ेगी। हिन्दुस्थान समाचार/रतन/संजय-hindusthansamachar.in