खुंखार जंगली सुअर ने किसान पर किया जानलेवा हमला
खुंखार जंगली सुअर ने किसान पर किया जानलेवा हमला 
उत्तर-प्रदेश

खुंखार जंगली सुअर ने किसान पर किया जानलेवा हमला

Raftaar Desk - P2

- किसान ने साहस दिखाते हुए सुअर को उतार मौत के घाट कानपुर, 11 जुलाई (हि.स.)। बारिश के समय अक्सर जंगली सुअर हरी भरी फसल के बीच गड्ढा खोदकर अपना आशियाना बना लेते हैं और उनके हटाने पर वह हमला करने में भी नहीं चूकते। ऐसा ही मामला महाराजपुर में शनिवार को सामने आया जब किसान अपने खेत की रखवाली करते-करते खेत के अंदर जा पहुंचा। वहां पर पहले से मौजूद जंगली सुअर ने हमला कर दिया। इस पर किसान साहस दिखाते हुए उसे मार डाला और अपनी जान बचाई। महाराजपुर थाना क्षेत्र के पुरवामीर गांव निवासी किसान कल्लू शनिवार को अपने खेत की रखवाली करने गये थे। गांव से कुछ दूर खेत के अंदर किसान को किसी जानवर के होने की आशंका हुई। इस पर किसान लाठी लेकर खेत के अंदर जाने लगा तो वहां पर मौजूद जंगली सुअर अपना आशियान बिगड़ता देख हमलावर हो गया। जंगली सुअर ने किसान को दौड़ा लिया और बराबर अपने दांत मारता रहा। किसान किसी तरह से खेत के बाहर आया तब तक किसान खून से लतपथ हो गया और अपनी मौत देख किसान ने सूझबूझ से काम लेते हुए जंगली सुअर के मुंह में लाठी डाल दी और जितना वह पीछे जाता किसान भी जाता रहा। पेट तक लाठी पहुंचते ही जंगली सुअर गिर गया और किसान ने उसे मौत के घाट उतार अपनी जान बचायी। इधर किसान की चिल्लाहट सुन पास के खेतों में काम कर रहे किसानों ने घायल अवस्था में घर लाये और इलाज के लिए अस्पताल ले गये। हिन्दुस्थान समाचार /अजय/मोहित-hindusthansamachar.in