क्षेत्रीय लोग जलभराव की समस्या से परेशान
क्षेत्रीय लोग जलभराव की समस्या से परेशान  
उत्तर-प्रदेश

क्षेत्रीय लोग जलभराव की समस्या से परेशान

Raftaar Desk - P2

नजीबाबाद (बिजनौर), 23 अगस्त (हि.स.)। प्रशासन की अनदेखी एवं ग्राम पंचायत की उदासीनता के चलते क्षेत्रीय लोग जलभराव की समस्या से त्रस्त हैं। आजाद चौक जलालाबाद क्षेत्र से जुड़े हर्षवाड़ा संपर्क मार्ग पर काफी समय से जलभराव है। ग्राम पंचायत हर्षवाड़ा ही नहीं, जलालाबाद व नजीबाबाद सहित आसपास के नागरिक भी इस शॉर्टकट संपर्क मार्ग से आवागमन करते हैं। आबादी क्षेत्र में नाले का निर्माण तो कराया गया है, लेकिन आजाद चौक तक क्षेत्र हाईवे के चलते नाला चोक है और जल निकासी अवरुद्ध है। बरसात के दिनों में ग्राम पंचायत हर्सवाड़ा व वाहिदनगर क्षेत्र का पानी संपर्क मार्ग पर एकत्र होकर तालाब में तब्दील हो जाता है। क्षेत्रीय लोगों ने ग्राम पंचायत व प्रशासन से कई बार जलभराव समस्या से निजात दिलाने की मांग उठाई। हिन्दुस्थान समाचार/रिहान अन्सारी-hindusthansamachar.in