कलेक्ट्रेट में तैनात दो कर्मचारी सहित 19 कोरोना संक्रमित रोगी मिले
कलेक्ट्रेट में तैनात दो कर्मचारी सहित 19 कोरोना संक्रमित रोगी मिले 
उत्तर-प्रदेश

कलेक्ट्रेट में तैनात दो कर्मचारी सहित 19 कोरोना संक्रमित रोगी मिले

Raftaar Desk - P2

हापुड़, 27 अगस्त (हि.स.)। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग भरसक प्रयास कर रहे हैं। गुरुवार को उनके प्रयासों को उस समय झटका लगा जब कलेक्ट्रेट में तैनात दो कर्मचारी कोरोना से संक्रमित हो गए। गुरुवार को जनपद में 19 कोरोना संक्रमित रोगी पाए गए। इसके बाद कोरोना संक्रमित रोगियों की 1617 हो गई है। कलेक्ट्रेट को 24 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है। वहां सेनिटाइजेशन कराया जा रहा है। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. रेखा शर्मा ने बताया कि जनपद में गुरुवार को कोरोना संक्रमित 19 नए रोगी पाए गए हैं। इनमें से दो रोगी कलेक्ट्रेट में तैनात कर्मचारी भी हैं। इसके अलावा हापुड़ नगर में चंडी मार्ग पर दो, दादाबाड़ी, मेरठ गेट मस्जिद, सोटावाली, भीमनगर, नई मंडी क्षेत्र, त्यागीनगर और जसरूप नगर में एक-एक रोगी पाया गया। गढ़मुक्तेश्वर तहसील के ब्रजघाट में दो और सिम्भावली, गांव सिखैड़ा और गांव लडहारा में एक-एक रोगी मिला। धौलाना तहसील के गांव नन्दपुर और खैरपुर में एक-एक और पिलखुवा के गांव सिखैड़ा में एक रोगी पाया गया। सभी रोगियों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर उपचार शुरू कर किया गया है। कोरोना प्रभावित क्षेत्रों में सेनिटाइजेशन कराया जा रहा है। उन्होंने जनपदवासियों से अपील की कि जनपद में जो भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित के संपर्क में आया हो, वह तत्काल स्वास्थ्य विभाग, स्थानीय प्रशासन, मुख्य चिकित्साधिकारी के नियंत्रण कक्ष के फोन संख्या 01222960263 अथवा जिला प्रशासन के नियंत्रण कक्ष के फोन संख्या 01222304834 पर सूचित करें, ताकि उनका उपचार किया जा सके। उन्होंने चेतावनी दी कि लापरवाही बरतने अथवा तथ्यों को छिपाने का प्रयास करने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/ विनम्र व्रत त्यागी-hindusthansamachar.in