कमजोरी को अपनी ताकत बना दिव्यांग गोपाल बन गये मिसाल
कमजोरी को अपनी ताकत बना दिव्यांग गोपाल बन गये मिसाल 
उत्तर-प्रदेश

कमजोरी को अपनी ताकत बना दिव्यांग गोपाल बन गये मिसाल

Raftaar Desk - P2

- कुछ करने का जज्बा हो तो हर राह हो जाती है आसान मीरजापुर,19 अक्टूबर (हि.स.)। कहते हैं कुछ करने का जज्बा हाे तो हर राह आसान हो जाती है। बस इरादों में दम होना चाहिए फिर आपकी कमजोरी भी ताकत बन जाती है। आपके हौसलों के आगे हर मुश्किल राह आसान हो जाती है। ये पंक्तियां विकास खंड मझवां के पत्ती का पुरा गांव निवासी दिव्यांग गोपाल खंडेलवाल पर अक्षरश: साबित हो रही हैं। सीपीएमटी में चयन के बाद वर्ष 1996 में आगरा से लौटते समय लखनऊ के पास सड़क दुर्घटना का शिकार होने के बाद गोपाल ने हौसला नहीं छोड़ा। चिकित्सक तो नहीं बन सके लेकिन अपने बुलंद इरादों से ज्ञान की ज्योति जलाकर आज वह भावी पीढ़ी के जीवन में उजाला बिखेर रहे हैं। उन्होंने काफी वर्षों तक इलाज कराया लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ, हालांकि अब इन्हें इलाज की जरूरत है। दिव्यांग होने के बाद पिछले 21 वर्षों से गांव के 70 से 80 बच्चों को खुले आसमान के नीचे बगीचे में निश्शुल्क शिक्षा प्रदान कर रहे हैं। अभी तक हजारों बच्चों को पढ़ा चुके हैं, इनमें से कुछ चिकित्सक तो कुछ निजी कंपनियों में काम कर रहे हैं। इनके साथ के डा. अंजनी दत्ता, डा. आशीष दत्ता व राजू दत्ता आज चिकित्सक हैं और लोगों की सेवा कर रहे हैं। फिल्म स्टार विवेक ओबराय बना चुके हैं डाक्यूमेंट्री फिल्म बच्चों को निशुल्क शिक्षा देने वाले गोपाल खंडेलवाल को फिल्म स्टार विवेक ओबराय ने अपना और देश का रियल हीरो बताया था। फिल्म स्टार विवेक ओबराय, वरूण धवन और अनुष्का शर्मा द्वारा इनके जीवन पर एक डाक्यूमेंट्री फिल्म द रियल हीरो इंडिया बेस्ट ड्रामेबाज भी बनाई गई है, जो 23 सितंबर 2018 को प्रसारित हुआ था। इसके बाद मुम्बई गोरेगांव में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित भी किया था। विवेक ओबराय द्वारा इनको इलेक्ट्रिक व्हीलचेयर भेजा था। वर्तमान समय में वहां से कोई मदद नहीं मिल रही है। दिव्यांग गोपाल को इलाज की दरकार विकास खंड मझवां के दिव्यांग गोपाल को बेड शोल की समस्या से परेशान है। आर्थिक तंगी के चलते परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इन दिनों फांकाकशी करने को मजबूर हैं। बेहतर इलाज और दवा की दरकार है, इसके लिए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से ट्वीट करके गुहार भी लगा चुके हैं। हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर-hindusthansamachar.in