औरैया : पेड़ से गिरकर चरवाहे की मौत
औरैया : पेड़ से गिरकर चरवाहे की मौत  
उत्तर-प्रदेश

औरैया : पेड़ से गिरकर चरवाहे की मौत

Raftaar Desk - P2

औरैया, 10 सितंबर (हि. स.)। बकरियों को चराते समय छाया व ठंडक पाने के लिए पेड़ की डगाल पर बैठने परअसन्तुलित होकर नीचे गिरने से एक चरवाहे की मौत पर घर में कोहराम मच गया। जनपद के बाबरपुर कस्बे के इटावा रोड राज शक्ति गेस्ट हाउस के समीप निवासी हरिश्चन्द्र उर्फ धम्मा पुत्र मिट्ठन नागर गुरुवार की दोपहर बकरियों चराने के लिये थाने के पीछे खेतों में की तरफ गया था। आम दिनों की तरह वह पास में कटहल की पत्तियों को बकरियों को खिलाने लगा तभी अचानक असन्तुलित होकर वह पेड़ से नीचे गिर पड़ा। पास में बकरी चरा रहे अन्य लोगो ने परिजनों को सूचना दी।परिजन उसे आनन फानन में सीएचसी अजीतमल ले गए। जहां डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। मृतक मेहनत मजदूरी कर परिवार का गुजर बसर कर रहा था ।घर के मुखिया की मौत के बाद परिवार में अधेरा छा गया गरीबी में मासूमों और अविवाहित बेटियों को रोता बिलखता देख भीड़ में सभी की आंखे नम थी । घटना को लेकर लोगों ने प्रशासन से गरीब को आर्थिक मदद दिलाए जाने की मांग की इस सम्बन्ध में तहसीलदार सन्ध्या शर्मा ने बताया कि पेड़ से गिरना, दैवीय आपदा के अंतर्गत नहीं आता यह एक दुर्घटना है । इसलिये दैवीय आपदा राहत की कार्यवाही नहीं की जा सकती है। प्रार्थना पत्र मिलने पर शासन स्तर से गरीब आर्थिक कमजोर लोगों के लिए अन्य प्रकार की मदद के लिए प्रयास किए जाएंगे । हिन्दुस्थान समाचार / सुनील/मोहित-hindusthansamachar.in