औरैया पुलिस को मिला बड़ी सफलता असलाह फैक्ट्री का किया भंडाफोड़
औरैया पुलिस को मिला बड़ी सफलता असलाह फैक्ट्री का किया भंडाफोड़ 
उत्तर-प्रदेश

औरैया पुलिस को मिला बड़ी सफलता असलाह फैक्ट्री का किया भंडाफोड़

Raftaar Desk - P2

- पुलिस ने अवैध असलाह और उपकरण किये बरामद दो मौके से फरार। औरैया, 03 नवम्बर (हि. स.)। पुलिस अधीक्षक सुनीति के निर्देशन एंव पुलिस उपाधीक्षक मुकेश प्रताप सिंह के पर्यवेक्षण में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह राठौर के नेतृत्व में अपराधियों की धरपकड़ के लिये चलाए जा रहे अभियान में कोतवाली पुलिस के उपनिरीक्षक पवन कुमार यादव, उप निरीक्षक मनीष कुमार, उप निरीक्षक दिनेश कुमार शर्मा, हमराही सिपाही विजयराज गुप्ता, राहुल द्विवेदी, अनिवेश शर्मा की टीम कोतवाली क्षेत्र के ग्राम धनवाली और कुसमरा के बीच जंगल में एक अवैध असलाह फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर दो लोगों को निर्मित अवैध असलाहों एंव असलाह बनाने के उपकरणों सहित गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे जहाँ भेज दिया है। वहीं दो लोग मौके का फायदा उठाकर भाग गए। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों का औरैया कन्नौज मैनपुरी फर्रुखाबाद इटावा आदि जधपदों में अपराधिक इतिहास बताया जा रहा है। मंगलवार को कोतवाली में पुलिस क्षेत्राधिकारी मुकेश प्रताप सिंह ने इंस्पेक्टर क्राइम देवेंद्र सिंह यादव, चौकी प्रभारी कुदरकोट जितेंद्र कुमार सिंह, उप निरीक्षक उदयवीर सिंह यादव, उप निरीक्षक पवन यादव, मनीष कुमार दिनेश शर्मा आदि की मौजूदगी में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का अनावरण करते हुए कहा कि पुलिस को काफी समय से अवैध असलाह बनाये जाने की सूचना मिल रही थी। सोमवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि अवधेश कुमार यादव पुत्र बलवंत सिंह निवासी प्रतापपुरा थाना भरथना जिला इटावा गुड्डू जाटव पुत्र केदार सिंह निवासी गदनपुर तुर्रा थाना जहानगंज जिला फर्रुखाबाद अपने कुछ अन्य साथियों के साथ कुसमरा और धनबाली के बीच जंगल में एक स्थान पर अवैध शस्त्र निर्माण का कार्य कर रहे है। कहा सूचना पर जब पुलिस टीम ने कुसमरा धनवाली के बीच जंगल में दबिश दी तो पुलिस को अवधेश कुमार यादव और गुड्डू जाटव मौके पर अवैध शस्त्र निर्माण करते मिले जबकि उसके दो अन्य साथी मौका पाकर भाग गए। पुलिस को मौके पर 4 अदद 315 बोर के देशी तमंचा 5 विभिन्न बोर के मिस कारतूस व अर्धनिर्मित तमंचा व शस्त्र बनाने के उपकरण मौके पर मिले। पुलिस क्षेत्राधिकारी मुकेश प्रताप सिंह ने कहा की टीम के सराहनीय कार्य के लिए इनाम की संस्तुति की जाएगी। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए लोगों को जेल भेज दिया है। कहा क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि को पनपने नहीं दिया जाएगा। कानून व्यवस्था को कायम रखने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील-hindusthansamachar.in