एमएलसी चुनाव : वाराणसी स्नातक खंड सीट से दो दावेदारों के पर्चे खारिज
एमएलसी चुनाव : वाराणसी स्नातक खंड सीट से दो दावेदारों के पर्चे खारिज 
उत्तर-प्रदेश

एमएलसी चुनाव : वाराणसी स्नातक खंड सीट से दो दावेदारों के पर्चे खारिज

Raftaar Desk - P2

—23 प्रत्याशियों के पर्चे वैध,शिक्षक सीट पर सभी 12 प्रत्याशियों के नामांकन वैध, नाम वापसी 17 नवम्बर को वाराणसी,13 नवम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश विधान परिषद के स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी खण्ड के चुनाव में शुक्रवार को नामांकन पत्रों की जांच हुई। नामांकन पत्रों की जांच के दौरान स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से दो निर्दलीय उम्मीदवारों जयचंद और नरेन्द्रनाथ दुबे अडिग का नामांकन पत्र निरस्त कर दिया। शिक्षक कोटे से नामांकन करने वाले सभी 12 प्रत्याशियों के पर्चे वैध पाये गये। स्नातक कोटे में कुल 23 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। 17 नवम्बर को नाम वापसी है। यह जानकारी रिटर्निग अफसर ने दी। उन्होंने बताया कि स्नातक चुनाव में समाजवादी पार्टी के आशुतोष सिंहा, भाजपा से केदारनाथ सिंह, भारतीय जन—जन पार्टी से लोकेश कुमार को छोड़ कर शेष प्रत्याशी निर्दल दावेदारी कर रहे है। निर्दल प्रत्याशियोें में अनिल कुमार, अरविंद कुमार, अरविंद सिंह, करूणाकांत मौर्य, गणेश गिरी, गोपाल सिंह, चन्द्रप्रकाश, नागेश्वर सिंह, पंकज कुमार, फौजदार सिंर, ब्रम्हदेव, राजेश यादव, रामजी, राहुल सिंह, विनय त्रिपाठी, शशिकला मौर्य, संजीव कुमार सिंह, संतोष तिवारी, संतोष पांडेय, सूबेदार सिंह है। शिक्षक कोटे से सिर्फ एक प्रत्याशी लाल बिहारी यादव समाजवादी पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी है। बाकी सभी प्रत्याशी निर्दल हैं। इसमें डा.कृष्ण मोहन यादव, निवर्तमान विधायक चेतनारायण सिंह, जीतेन्द्र सिंह, धर्मेन्द्र कुमार, प्रमोद कुमार मिश्र, फरीद अंसारी, बृजेश, रजनी द्विवेदी, रमेश सिंह, राजेन्द्र प्रताप सिंह, संजय सिह है। चुनाव में एक दिसंबर को सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। वोटों की गिनती तीन दिसम्बर को होगा। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/मोहित-hindusthansamachar.in