उप्र में माफियाओं को बचाने की मुहिम हो गई है एसआईटी जांच: अजय लल्लू
उप्र में माफियाओं को बचाने की मुहिम हो गई है एसआईटी जांच: अजय लल्लू 
उत्तर-प्रदेश

उप्र में माफियाओं को बचाने की मुहिम हो गई है एसआईटी जांच: अजय लल्लू

Raftaar Desk - P2

लखनऊ, 13 नवम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने शुक्रवार को कहा कि प्रदेश में जब भी शराब पीने से मौत होती है, तो उसके बाद एसआईटी जांच होती है लेकिन, कभी सिंडिकेट खत्म नहीं होता है। प्रतीत होता है कि उप्र में एसआईटी जांच माफियाओं को बचाने की मुहिम हो गई है। उन्होंने कहा कि लखनऊ में फिर तीन लोगों ने जहरीली शराब से दम तोड़ दिया। त्यौहारों के दिन ये परिवार यतीन हो गये। हर मौत पर एसआईटी की जांच, और हर एसआईटी जांच के बाद मौत। शराब माफियाओं का सिंडिकेट खत्म क्यों नहीं होता। बता दें कि आज सुबह लखनऊ में बंथरा क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत हो गयी। इसके बाद शराब बेचने वाली दुकान सील की गयी और मजिस्ट्रेट जांच के आदेश हुए है। हिन्दुस्थान समाचार/शरद/संजय-hindusthansamachar.in