उप्र में 7,071 हॉटस्पॉट क्षेत्रों में 69.13 लाख लोग चिह्नित
उप्र में 7,071 हॉटस्पॉट क्षेत्रों में 69.13 लाख लोग चिह्नित 
उत्तर-प्रदेश

उप्र में 7,071 हॉटस्पॉट क्षेत्रों में 69.13 लाख लोग चिह्नित

Raftaar Desk - P2

लखनऊ, 28 जुलाई (हि.स.)। कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के मद्देनजर अब प्रदेश में हॉटस्पॉट की संख्या सात हजार के पार पहुंच गई है। प्रदेश के अपर मुख्य सचिव-गृह अवनीश अवस्थी ने मंगलवार को बताया कि प्रदेश के 7,071 हॉटस्पॉट के 1,049 थानान्तर्गत 11,76,730 मकानों के 69,13,282 लोगों को चिह्नित किया गया है। गृह विभाग की धारा 188 के तहत 1,55,463 एफआईआर दर्ज करते हुये 3,25,830 लोगों को नामजद किया गया है। प्रदेश में अब तक 1,07,60,539 वाहनों की सघन चेकिंग में 65,428 वाहन सीज किये गये। चेकिंग अभियान के दौरान 53,84,99,282 रुपये का शमन शुल्क वसूल किया गया। कालाबाजारी एवं जमाखोरी करने वाले 1,032 लोगों के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम के अन्तर्गत 770 एफआईआर दर्ज किये गये है। अपर मुख्य सचिव-गृह ने कहा कि मास्क लगाये हर एक, दो गज की दूरी, धोकर बार-बार हाथ रखे क्लीन, इम्युनिटी बढ़ाकर करें वार कोरोना की होगी हार संदेश का अनुपालन तथा व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। इस सम्बन्ध में पोस्टर भी तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने आज बैठक में कहा है कि वैश्विक महामारी कोविड-19 की अभी तक कोई कारगर दवा अथवा वैक्सीन विकसित नहीं हुई है। इस रोग से बचाव ही इसका उपचार है। ऐसे में यह आवश्यक है कि चिकित्सक तथा शोधकर्ता प्रदेश में सफलतापूर्वक उपचारित किए गए रोगियों की केस हिस्ट्री का गहन अध्ययन करते हुए प्रभावी उपचार विधि को विकसित करने का प्रयास करें। अपर मुख्य सचिव-गृह ने बताया कि मुख्यमंत्री ने कहा है कि प्रदेश में आए श्रमिकों और कामगारों की स्किल मैपिंग की गई है। इसके दृष्टिगत श्रमिकों तथा कामगारों की दक्षता के अनुरूप रोजागार कार्यालयों को सक्रिय करते हुए रोजगार उपलब्ध कराने की कार्यवाही में तेजी लायी जाए। इस कार्य में मदद प्रदान करने के लिए जनपदों के जिला सेवायोजन कार्यालयों को सक्रिय किया जाए। प्रधानमंत्री द्वारा घोषित किए गए विशेष आर्थिक पैकेज के माध्यम से स्ट्रीट वेंडरों को लाभान्वित करने के लिए प्रभावी कार्यवाही की जाए। उन्होंने आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश के लिए चरणबद्ध रूप से कार्य किए जाने पर बल दिया है। हिन्दुस्थान समाचार/संजय-hindusthansamachar.in