उप्र में 6,092 हॉटस्पॉट क्षेत्रों में 10.92 लाख मकान चिह्नित
उप्र में 6,092 हॉटस्पॉट क्षेत्रों में 10.92 लाख मकान चिह्नित 
उत्तर-प्रदेश

उप्र में 6,092 हॉटस्पॉट क्षेत्रों में 10.92 लाख मकान चिह्नित

Raftaar Desk - P2

लखनऊ, 26 जुलाई (हि.स.)। कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के मद्देनजर अब प्रदेश में हॉटस्पॉट की संख्या सात हजार के करीब पहुंच गई है। प्रदेश के अपर मुख्य सचिव-गृह अवनीश अवस्थी ने रविवार को बताया कि 999 थानान्तर्गत 6,092 हॉटस्पॉट क्षेत्रों में 10,92,411 मकानों को चिह्नित किया गया है। इसके साथ ही गृह विभाग की धारा 188 के तहत 1,44,418 एफआईआर दर्ज करते हुये 3,10,983 लोगों को नामजद किया गया है। प्रदेश में 8021 बैरियर स्थापित कर अब तक 1.04 करोड़ वाहनों की सघन चेकिंग में 28.05 लाख वाहनों का चालन करते हुए 51.97 करोड़ रुपये का शमन शुल्क वसूल किया गया। उन्होंने बताया कि कालाबाजारी व जमाखोरी रोकने के लिये ईसी एक्ट के अन्तर्गत 764 एफआईआर दर्ज करते हुए 1019 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही की गयी है। वहीं फेक न्यूज के तहत अब तक कुल 326 मामले, जिनमें ट्विटर के 151 व फेसबुक के 114, टिकटाॅक के 60 एवं व्हाट्सअप के 01 एकाउंट को ब्लॉक किया जा चुका है। इसके साथ ही राज्य में सूक्ष्म, लघु, मध्यम एवं वृहद श्रेणी की 7,95,911 इकाइयां क्रियाशील हैं जिसमें 49,73,000 श्रमिक कार्यरत हैं। वहीं अनलॉक में सभी व्यवस्थाओं में छूट मिलने के कारण अब सामुदायिक रसोई की संख्या कम हो गई है। राजस्व विभाग के अनुसार प्रदेश में अब मात्र 28 कम्युनिटी किचन संचालित हैं। हिन्दुस्थान समाचार/संजय-hindusthansamachar.in