उप्र: प्रतापगढ़ में 'दांदूपुर' रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर अब हुआ 'मां बाराही देवी धाम'
उप्र: प्रतापगढ़ में 'दांदूपुर' रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर अब हुआ 'मां बाराही देवी धाम' 
उत्तर-प्रदेश

उप्र: प्रतापगढ़ में 'दांदूपुर' रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर अब हुआ 'मां बाराही देवी धाम'

Raftaar Desk - P2

लखनऊ, 11 दिसम्बर (हि.स.) । योगी सरकार ने इलाहाबाद रेलवे स्टेशन का नाम प्रयागराज करने के बाद एक और रेलवे स्टेशन का नाम बदल दिया है। जनपद प्रतापगढ़ में स्थित लखनऊ-वाराणसी रेल खंड पर प्रतापगढ़-बादशाहपुर के बीच स्थित दांदूपुर रेलवे स्टेशन का नाम अब बदलकर 'मां बाराही देवी धाम' कर दिया है। इसके लिए शासन ने अधिसूचना जारी कर दी है। प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग नितिन रमेश गोकर्ण ने शुक्रवार को बताया कि भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने इस सम्बंध में अनापत्ति दे दी है। प्रमुख सचिव ने बताया कि अब 'दांदूपुर' रेलवे स्टेशन को लोग 'मां बाराही देवी धाम' के नाम से जानेंगे। दरअसल प्रतापगढ़ जनपद में रानीगंज तहसील मुख्यालय स्थित इस रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की मांग लंबे समय से चल रही थी। लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हुए स्थानीय धार्मिक और आध्यात्मिक स्थलों को विशिष्ट पहचान देने के संकल्पों के क्रम में अब इसका नाम 'मां बाराही देवी धाम' किया गया है। इस रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस व पैसेंजर सहित कई ट्रेनों का ठहराव होता है। यहां दिल्ली से वाराणसी आने जाने वाली काशी विश्वनाथ ट्रेन, रायबरेली-जौनपुर एक्सप्रेस, लखनऊ-वाराणसी इंटरसिटी एवं पीवी ट्रेन का ठहराव होता है। स्टेशन से करीब छह किलोमीटर दूर परसरामपुर गांव में ऊंचे टीले पर मां बाराही देवी का मंदिर है। यहां दर्शन करने के लिए काफी संख्या में लोग आते हैं। इसकी बेहद ख्याति है। हिन्दुस्थान समाचार/संजय-hindusthansamachar.in