उन्नावः लापरवाही बरतने पर अस्पताल चौकी प्रभारी व दो आरक्षी निलबिंत
उन्नावः लापरवाही बरतने पर अस्पताल चौकी प्रभारी व दो आरक्षी निलबिंत 
उत्तर-प्रदेश

उन्नावः लापरवाही बरतने पर अस्पताल चौकी प्रभारी व दो आरक्षी निलबिंत

Raftaar Desk - P2

- शुक्रवार की देर शाम आईजी ने कोतवाली पहुच की जांच पड़ताल - किसी प्रकार की कोई लापरवाही बदार्शत नहीं की जाएगी- आईजी उन्नाव, 31 जुलाई (हि.स)। शहर कोतवाली क्षेत्र के इंन्द्रानगर मोहल्ला में महिला थाने की कब्जेदारी में विधायक के धरने प्रदर्शन व बैकफुट पर आने के बाद मामले को संज्ञान में लेते हुए शुक्रवार की देरशाम आईजी जोन लखनऊ शहर कोतवाली पहुची। जहां उन्होनें पड़ताल के बाद मामले में लापरवाही बरतने पर अस्पताल चौकी प्रभारी समेत दो आरक्षियों को निलबिंत कर दिया है। आईजी ने त्योहारो को लेकर अधिकारियों को निर्देश देते हुए उनके द्वारा की गई तैयारियों का भी जायजा लिया है। शहर के आदर्शनगर मोहल्ला में महिला थाना की निर्माणाधीन सरकारी भूमि पर कब्जेदारी को लेकर मंगलवार को अस्पताल चौकी प्रभारी रामजीत यादव ने चार नामित व तीस अज्ञात लोगों के विरुद्ध केस दर्ज किया गया था। बुधवार की देररात पुलिस ने मामले से संबंधित सात लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ करना शुरू की तो सदर विधायक पंकज गुप्ता अपने चार दर्जन समर्थक के साथ कोतवाली पहुंच गए। विधायक व उनके कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए पूरी रात प्रदर्शन किया था। गुरूवार भोर पहर डीएम रविंद्र कुमार व एसपी रोहन पी कनय शहर कोतवाली पहुंच सदर विधायक से बातचीत की और आश्वासन के बाद मामला शांत कराया था। उधर, दोपहर बाद डीएम, एसपी व विधायक ने प्रेसवार्ता कर जानकारी दी कि किसी प्रकार का कोई विवाद नही है। मामला राजधानी तक पहुंचने के बाद शुक्रवार की देरशाम आईजी जोन लखनऊ लक्ष्मी सिंह शहर कोतवाली पहुंची। जहां उन्होनें मामले में लापरवाही मिलने पर अस्पताल चौकी प्रभारी रामजीत यादव, आरक्षी दीपक कुमार व दिलीप कुमार को तत्काल प्रभाव से निलबिंत कर दिया है। उन्होनें निर्देश दिए कि किसी प्रकार की कोई लापरवाही बदार्शत नही की जाएगी। इस दौरान एसपी रोहन पी कनय, एएसपी विनोद कुमार पांडेय, धवल जायसवाल, सीओ सिटी यादुवेन्द्र व शहर कोतवाल दिनेश चंद्र मिश्र मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/अरूण-hindusthansamachar.in