इनर व्हील क्लब ने मलिन बस्ती के बच्चों के साथ मनाई दिवाली, दिया उपहार
इनर व्हील क्लब ने मलिन बस्ती के बच्चों के साथ मनाई दिवाली, दिया उपहार 
उत्तर-प्रदेश

इनर व्हील क्लब ने मलिन बस्ती के बच्चों के साथ मनाई दिवाली, दिया उपहार

Raftaar Desk - P2

वाराणसी, 08 नवम्बर (हि.स.)। दीपावली पर्व की खुशियां मलिन बस्ती और वंचित परिवार के बच्चों में बांटने के लिए सामाजिक संस्थाएं भी संवेदनशील है। रविवार को इनर व्हील क्लब वाराणसी साउथ तथा रोबिन हुड आर्मी के सदस्यों ने मलिन बस्ती, बलुआघाट, चंद्रा चौराहे पर बस्ती के बच्चों के साथ दीवाली मनाई। क्लब की सदस्यों ने बच्चों के लिए दिये में रंग भरने का प्रतियोगिता भी आयोजित किया। इसमें शामिल सभी बच्चों को पुरस्कृत किया गया। सभी बच्चों में कॉपी, पेंसिल, रबर, बिस्कुट, टूथ पेस्ट, ब्रश, चॉकलेट का उपहार दिया गया। बच्चों को पटाखों की वजह से होने वाले नुकसान की जानकारी दी गयी। साथ ही बच्चों को इस वर्ष पटाखे न चलाने की शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम में इनर व्हील अध्यक्ष विनीता शर्मा, सचिव नंदिनी सिंह, ऋचा बेनेफर, श्वेता आदि शामिल रही। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दीपक-hindusthansamachar.in