आवास पूर्ण करने व धनराशि हस्तांतरित करने में उप्र का देश में प्रथम स्थान
आवास पूर्ण करने व धनराशि हस्तांतरित करने में उप्र का देश में प्रथम स्थान 
उत्तर-प्रदेश

आवास पूर्ण करने व धनराशि हस्तांतरित करने में उप्र का देश में प्रथम स्थान

Raftaar Desk - P2

लखनऊ, 14 अक्टूबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री आवास योजना-सबके लिए आवास (शहरी) मिशन के अंतर्गत मिशन के घटक बीएलसी द्वारा 5 लाख से ऊपर आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण कर प्रदेश को देश में प्रथम स्थान पर ला दिया है। इस संबंध में प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजन विभाग दीपक कुमार ने बताया कि भारत सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना का क्रियान्वयन प्रदेश सरकार द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि योजना के तहत शहरी क्षेत्र में आवास विहीन लोगों के लिए भारत सरकार द्वारा अब तक 16,75,176 आवासों के निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई है, जिसके सापेक्ष 5,21,692 आवास पूर्ण हो चुके हैं। पूर्ण आवासों में बीएलसी घटक द्वारा 5,20,952 आवास पूर्ण करने पर प्रदेश ने देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसी प्रकार उत्तर प्रदेश पूरे देश में पीएफएमएस पोर्टल द्वारा डीबीटी के माध्यम से 13441.37 करोड़ की धनराशि लाभार्थियों के खातो में हस्तांतरित करने में भी प्रथम स्थान पर है। हिन्दुस्थान समाचार/संजय/दीपक-hindusthansamachar.in