आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचक नामावली का वृहद पुनरीक्षण,संशोधन के लिए तय किया समय
आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचक नामावली का वृहद पुनरीक्षण,संशोधन के लिए तय किया समय  
उत्तर-प्रदेश

आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचक नामावली का वृहद पुनरीक्षण,संशोधन के लिए तय किया समय

Raftaar Desk - P2

झांसी, 07 दिसम्बर(हिं.स.)। जिला मजिस्ट्रेट व जिला निर्वाचन अधिकारी आन्द्रा वामसी ने अवगत कराया है कि जनपद में त्रिस्तरीय पंचायतों की निर्वाचक नामावली का आयोग द्वारा वृहद पुनरीक्षण किया गया। जिसमें संशोधित समय सारणी के अंतर्गत ड्राफ्ट नामावलियों की कंप्यूटरीकृत पांडुलिपि 13 नवम्बर से 26 दिसंबर तक तैयार करना, ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन 27 दिसंबर, ड्राफ्ट के रूप में प्रकाशित निर्वाचक नामावली का निरीक्षण 28 दिसंबर 2020 से 3 जनवरी 2021 तक एवं दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करना (1 जनवरी 2021 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी निर्वाचित के दावे स्वीकार किए जाएंगे) 28 दिसंबर 2020 से 3 जनवरी 2021 तक, दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण 4 से 11 जनवरी 2021 तक दावे और आपत्तियों के निस्तारण के उपरांत पूरक सूचियों की पांडुलिपियों की तैयारी तथा उन्हें मूल सूची में यथा स्थान समाहित करने की कार्रवाई 12 से 21 जनवरी 2021 तक तथा निर्वाचक नामावली का जन सामान्य के लिए अंतिम प्रकाशन 22 जनवरी 2021 तक होगा। उन्होंने अवगत कराया कि पुनरीक्षण कार्यक्रम के अनुसार निर्वाचक नामावलिओं का पुनरीक्षण एवं प्रकाशन जनवरी 2021 में हो रहा है। अतः ऐसे नागरिक जो 1 जनवरी 2021 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हैं, उनके द्वारा अपना नाम निर्वाचक नामावली में समाहित किए जाने हेतु दावा प्रस्तुत किया जाएगा। ऐसे निर्वाचको को नाम निर्वाचक नामावली में सम्मिलित किए जाने हेतु प्राप्त दावों को स्वीकार करते हुए निर्वाचक नामावली में नियमानुसार सम्मिलित किए जाने की कार्रवाई की जाएगी। जनपद के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं समस्त उप जिला अधिकारी व सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा क्षेत्र अधिकार के अंतर्गत त्रिस्तरीय पंचायतों में निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण कार्यक्रम का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। हिन्दुस्थान समाचार/महेश/मोहित-hindusthansamachar.in