आईपीएस अफसर अखिलेश के निलम्बन की मांग को लेकर गृह मंत्री से शिकायत
आईपीएस अफसर अखिलेश के निलम्बन की मांग को लेकर गृह मंत्री से शिकायत  
उत्तर-प्रदेश

आईपीएस अफसर अखिलेश के निलम्बन की मांग को लेकर गृह मंत्री से शिकायत

Raftaar Desk - P2

लखनऊ, 02 सितम्बर (हि.स.)। एक्टिविस्ट डॉ. नूतन ठाकुर ने सीबीआई में कार्यरत यूपी कैडर के आईपीएस अफसर अखिलेश कुमार चौरसिया के विरुद्ध उनकी पत्नी स्फूर्ति मिश्रा द्वारा दी गयी शिकायत के आधार पर उन्हें निलम्बित करते हुए उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही की मांग की है। गृह मंत्री अमित शाह को भेजी शिकायत में उन्होंने कहा कि सुश्री स्फूर्ति द्वारा बताये गए तथ्य अत्यंत गंभीर प्रकृति के हैं, जिसमें श्री चौरसिया द्वारा लम्बे समय से अनैतिक व चरित्रहीन आचरण किये जाने के आरोप साक्ष्य सहित प्रस्तुत किये गए हैं। नूतन के अनुसार श्री चौरसिया का यह आचरण अखिल भारतीय सेवा आचरण नियमावली 1968 के नियम 3 के सर्वथा विपरीत है तथा यदि ये आरोप सही हैं तो वे इस सेवा में रहने लायक नहीं है। इसलिए उन्होंने श्री चौरसिया को अविलंब निलम्बित करते हुए उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही शुरू करने तथा आरोप सही पाए जाने पर उन्हें सेवा से बर्खास्त करने की मांग की गयी है। हिन्दुस्थान समाचार/संजय/राजेश-hindusthansamachar.in