अमौसी एयरपोर्ट पर दो तस्कर गिरफ्तार, 31.85 लाख का सोना-चांदी बरामद
अमौसी एयरपोर्ट पर दो तस्कर गिरफ्तार, 31.85 लाख का सोना-चांदी बरामद  
उत्तर-प्रदेश

अमौसी एयरपोर्ट पर दो तस्कर गिरफ्तार, 31.85 लाख का सोना-चांदी बरामद

Raftaar Desk - P2

लखनऊ, 19 दिसम्बर (हि.स.)। चौधरी चरण सिंह अंतररास्ट्रीय (अमौसी ) एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की टीम ने दुबई से आये दो यात्रियों को पकड़ा। तलाशी के दौरान कस्टम ने दोनों के बैग से कुल 597 ग्राम सोना और 590 ग्राम चांदी मिली। इनकी कुल कीमत 31.85 लाख रुपये आंकी गई है। कस्टम की उपायुक्त निहारिका लाखा ने बताया कि कस्टम कमिश्नर वीपी शुक्ल के आदेश पर एयरपोर्ट पर एक विशेष टीम तैनात की गयी है। शुक्रवार की देर रात को दुबई से विमान संख्या 6ई 8457 और एफजेड 8325 लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंचा। उपायुक्त ने बताया कि एयरपोर्ट से दो तस्करों को पकड़ा है। इनकी तलाशी ली गई तो एक तस्कर के पास पेस्ट के रूप में सोना मिला। जबकि दूसरे के ट्राली बैग की बीडिंग खोली गई। बीडगिं में सोना और चांदी मिले। दोनों के पास से कुल 597 ग्राम सोना और 590 ग्राम चांदी मिली। बाजार में इनकी कीमत करीब 31.85 लाख रुपये आंकी गई। कस्टम की टीम ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक-hindusthansamachar.in