अभाविप ने दी राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त को दी श्रद्धांजलि
अभाविप ने दी राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त को दी श्रद्धांजलि 
उत्तर-प्रदेश

अभाविप ने दी राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त को दी श्रद्धांजलि

Raftaar Desk - P2

झांसी, 12 दिसम्बर(हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी इकाई द्वारा राष्ट्रीय कवि मैथिलीशरण गुप्त जी की पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अभाविप विभाग प्रमुख डा. कौशल त्रिपाठी ने कहा की राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त भारत की सांस्कृतिक, साहित्यिक एवं ऐतिहासिक समृद्धि की धरोहर है। उन्हाने कहा कि उनके द्वारा लिखित हर एक शब्द भारतभूमि को समर्पित है। वास्तविक भारत को जानने के लिए हमें गुप्त जी की कवितायों और साहित्य का अध्ययन करने की आवश्यकता है। अभाविप प्रान्त कार्यकारणी सदस्य आशुतोष मिश्रा ने श्रद्धांजलि स्वरुप कुछ कवितायों की पंक्तियों को कार्यकर्तायों के सामने रखा। उन्होंने कहा की भारत में अनेक महापुरुषों ने जन्म लिया है। युवा इन महापुरुषों के द्वारा दिखाए गाये मार्ग का अनुसरण कर के राष्ट्र पुनर्निर्माण में अपनी भूमिका अदा दर सकता है। इस अवसर पर झाँसी महानगर संगठन मंत्री अमन विश्वकर्मा, राष्ट्रीय कला मंच के प्रांत प्रमुख पंकज शर्मा, महानगर सह मंत्री आयुष उपाध्याय, जिला संयोजक अर्चित सोनी, समरेन्द्र प्रताप सिंह, अखिल उत्तम पटेल, हिमांशु पाल, हिमांशु राय, वीरेंद्र प्रताप सिंह, अंकित श्रीवास्तव, उत्कर्ष सिंह, राम विशाल राजपूत, विजय कुमार, सक्षम नायक, हर्ष, यशराज श्रृंगीऋषि, शिवेश, जयदीप, योगेश आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/महेश-hindusthansamachar.in