zoological-gardens-reached-48-trainee-range-forest-officers-from-uttarakhand-important-information-received
zoological-gardens-reached-48-trainee-range-forest-officers-from-uttarakhand-important-information-received 
उत्तर-प्रदेश

उत्तराखण्ड से 48 ट्रेनी रेन्ज फॉरेस्ट अफसर पहुंचे प्राणि उद्यान, अहम जानकारियां प्राप्त की

Raftaar Desk - P2

लखनऊ, 02 मार्च (हि.स.)। उत्तराखण्ड फॉरेस्ट्री प्री ट्रेनिंग अकादमी, हल्द्वानी से रेन्ज फॉरेस्ट आफिसर, 2022 के 48 ट्रेनी रेन्ज अफसर मंगलवार को राजधानी के नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान में शैक्षिक भ्रमण के लिए आये। यह शैक्षिक भ्रमण इन सभी की ट्रेनिंग का एक हिस्सा है। यह सभी अलग-अलग राज्यों से सम्बद्ध है। इनमें तमिलनाडु से 27, हिमाचल प्रदेश से 09, मध्य प्रदेश से 04, जम्मू कश्मीर से 04, महाराष्ट्र से 01 एवं असम से 03 ट्रेनी रेन्ज अफसर थे। इनमें 11 महिलायें थी। भ्रमण कार्यक्रम की शुरुआत लखनऊ प्राणि उद्यान से की गयी है। इन सभी ने प्राणि उद्यान का भ्रमण कर वहां कार्य करने की जानकारी प्राप्त की। वन्यजीवों से सम्बन्धित जानकारी लखनऊ प्राणि उद्यान के उप निदेशक डॉ.उत्कर्ष शुक्ला ने सभी को दी। उन्होंने वन्य जीवों के रेस्क्यू को लेकर ट्रेनी रेन्ज अफसरों को महत्वपूर्ण बातें बतायी। इस दौरान उन्हें रेस्क्यू इक्विपमेंट को भी दिखाते हुए जानकारी दी गई। ट्रेनी रेन्ज अफसरों ने मछलीघर, नॉकटर्नल हाउस वन्यजीव चिकित्सालय आदि जगह जाकर भी जानकारी हासिल की। यह सभी कोर्स समन्वय अधिकारी रामगोपाल वर्मा, सेवानिवृत प्रभागीय वनाधिकारी के नेतृत्व में भ्रमण करने आये। हिन्दुस्थान समाचार/संजय