young-man-jumped-in-durgakund-if-he-did-not-get-share-in-ancestral-property-middle-aged-also-jumped-in-ganga
young-man-jumped-in-durgakund-if-he-did-not-get-share-in-ancestral-property-middle-aged-also-jumped-in-ganga 
उत्तर-प्रदेश

पैतृक सम्पत्ति में नहीं मिला हिस्सा तो युवक दुर्गाकुंड में कूदा, अधेड़ ने भी लगाई गंगा में छलांग

Raftaar Desk - P2

वाराणसी, 30 जून (हि.स.)। जिले में बुधवार को अलग—अलग स्थानों पर दो लोगों ने आत्महत्या की कोशिश की। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल भिजवाया। पहली घटना दशाश्वमेध घाट पर हुई। सोनभद्र जनपद के अहमदपुर गांव निवासी एहसान अहमद नामक अधेड़ नशे में धुत होकर आत्महत्या के इरादे से गंगा में छलांग लगा दी। यह देख घाट पर मौजूद मल्लाहों ने गंगा में कूद कर अहमद को सकुशल बाहर निकाल कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने अधेड़ को तत्काल अस्पताल भिजवाया। दूसरी घटना दुर्गाकुंड मंदिर के समीप हुई। यहां दोपहर में एक युवक जान देने की नीयत से कुंड में कूद गया। यह देख आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाया। सूचना पर वहां पहुंचे दुर्गाकुंड पुलिस चौकी प्रभारी ने सिपाहियों और क्षेत्रीय लोगों के सहयोग से युवक को सकुशल निकलवा लिया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम बड़ी पटिया बजरडीहा निवासी दिलीप कुमार (27) बताया। युवक ने बताया कि उसके परिजन पैतृक सम्पति में हिस्सा नहीं दे रहे है। पिता की मुत्यु के बाद मां ने चार भाइयों को हिस्सा दिया। लेकिन उसे नहीं दिया। इसी कारण तनाव में आकर उसने जान देने की कोशिश की। उसकी बात सुनकर चौकी इंचार्ज ने परिजनों को बुलाया और समझाने—बुझाने के बाद दिलीप को घर भेज दिया। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर