yogi-government-is-strict-and-alert-against-forced-conversion-sadhvi-niranjan-jyoti
yogi-government-is-strict-and-alert-against-forced-conversion-sadhvi-niranjan-jyoti 
उत्तर-प्रदेश

जबरन धर्मांतरण के खिलाफ योगी सरकार सख्त और सजग है : साध्वी निरंजन ज्योति

Raftaar Desk - P2

- श्रीराम मंदिर निर्माण जमीन घोटाला दर्शाना विपक्ष का चुनावी पैंतरा मथुरा, 23 जून (हि.स.)। केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति बुधवार दोपहर वृंदावन बांके बिहारी मंदिर पहुंची। उन्होंने पूजा अर्चना करने के बाद विपक्ष को आड़े हाथ लेकर जबरन धर्मांतरण व राम मंदिर को लेकर विपक्षियों पर तीखा हमला किया। कहा कि जबरन धर्मांतरण करवाने वालों पर रासुका लगाई जा रही है, क्योंकि उनके प्रति सरकार सजग है। उन्होंने कहा श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए जमीन खरीद में घोटाला दर्शाने वाले वही लोग हैं, जो भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल उठाते रहे हैं। यह घोटाला उन लोगों का चुनावी पैंतरा है। बुधवार केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति बांकेबिहारी की शरण में पहुंची। केंद्रीय राज्य मंत्री ने अपने आराध्य प्रभु बिहारीजी के समक्ष शीश झुकाया। सेवायत गोस्वामी के सानिध्य पूजन व दर्शन कर ठाकुर जी से प्रदेश व देश में मंगल की कामना की। सेवायतों ने माल्यार्पण व पटुका ओढ़ाकर उन्हें बंसी भेंट की। लम्बे समय बाद बिहारी जी के दर्शन कर साध्वी निरंजन ज्योति अभिभूत नजर आई। केंद्रीय राज्य मंत्री ने यूपी में धर्मांतरण के सवाल पर कहा कि जबरन धर्मांतरण के खिलाफ उत्तर प्रदेश सरकार सख्त और सजग है। सरकार किसी भी कीमत पर जबरन धर्मांतरण के षड्यंत्र को सफल नहीं होने देगी। हाल ही में उत्तर प्रदेश में धर्मांतरण के बड़े षड्यंत्र का खुलासा हुआ है। सुनियोजित तरीके से धर्मांतरण को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। कहा कि उत्तर प्रदेश में धर्मांतरण को लेकर कानून बना हुआ है, लेकिन इसे और सख्त करने की आवश्यकता है। कहा कि हिंदू कभी भी जबरन धर्म परिवर्तन पर विश्वास नहीं करता है। रामतीर्थ क्षेत्र जन्म भूमि घोटाले के आरोपों के सवाल पर कहा कि जब अच्छे काम होते हैं तो आरोप लगाए जाते हैं। क्योंकि 2022 का चुनाव आने वाला है। उन्होंने कहा कि जो लोग हर चीज में नुक्स निकालते हैं वह हताश और निराश हैं। उनके पास अब कोई मुद्दा नहीं बचा है। वहीं, कोरोना की रोकथाम के लिए किए गए प्रयासों को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी की तारीफ की। हिन्दुस्थान समाचार/महेश/विद्या कान्त