फूंका गया शी जिनपिंग का पुतला, भारत-नेपाल रिश्‍ते न बिगाड़ने की चेतावनी
फूंका गया शी जिनपिंग का पुतला, भारत-नेपाल रिश्‍ते न बिगाड़ने की चेतावनी  
उत्तर-प्रदेश

फूंका गया शी जिनपिंग का पुतला, भारत-नेपाल रिश्‍ते न बिगाड़ने की चेतावनी

Raftaar Desk - P2

महाराजगंज, 18 जुलाई (हि.स.)। भारत-नेपाल के संबंधों पर टेढ़ी नजर बनाए रखने वाले चीन के खिलाफ नेपालियों का गुस्सा फूटने लगा है। चीन के खिलाफ एक बड़ा तबका लामबंद होने लगा है। नेपाल की ओली सरकार पर अंगीकृत नागरिकता लाकर मधेशियों का हक छीनने का प्रयास करने का आरोप लगा रहे जनमत पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गौतम बुद्ध की जन्मस्थली लुम्बिनी में शनिवार को चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला फूंका। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कहा कि चीन कुत्सित राजनीति कर भारत व नेपाल के बीच रोटी-बेटी के संबंध को पूरी तरह से खत्म करना चाहता है। जनमत पार्टी के रूपनदेही अध्यक्ष रामकेश गुप्ता ने कहा कि नेपाल सरकार की नागरिकता कानून का उनकी पार्टी विरोध करती है। इस कानून के खिलाफ हर गांव में पार्टी ने जनजागरण शुरू कर दिया है। बैठकों व सभा के जरिए लोगों को एकजुट किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब जनता यह जंतर लगी है कि चीन की शह पर ओली सरकार मधेशियों के साथ विभेद कर रही है। मधेशी जनता के हक की लड़ाई जारी रहेगी। कार्यकर्ताओं ने इस दौरान चीनी राष्ट्रपति को चेतावनी देते हुए कहा कि भारत-नेपाल का बेटी-रोटी संबंधों को बिगाड़ने की कोशिश करने से बाज आएं। चीनी राष्ट्रपति के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। हिन्दुस्थान समाचार/आमोद/उपेन्द्र-hindusthansamachar.in