women-not-safe-in-up-government-in-publicity-mode-ajay-lallu
women-not-safe-in-up-government-in-publicity-mode-ajay-lallu 
उत्तर-प्रदेश

उप्र में महिलाएं सुरक्षित नहीं, सरकार प्रचार मोड में : अजय लल्लू

Raftaar Desk - P2

लखनऊ, 31 मार्च (हि.स.)। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कानून व्यवस्था को लेकर योगी सरकार पर फिर निशाना साधा है। उन्होंने बुधवार को कहा कि आगरा की गैंगरेप की घटना 'गुण्डाराज' की भयावहता का प्रमाण है। प्रदेश के जंगलराज में बेटियां, महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं, सरकार प्रचार मोड में है। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि 'मिशन शक्ति' किसको शक्ति दे रहा है। मुख्यमंत्री महोदय! आपकी व्यवस्था फेल है। प्रदेश प्रवक्ता बृजेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था के हालात इतने बदतर हो चुके हैं और अपराधियों के हौसले इतने बुलन्द हो गये हैं कि वह जब जहां चाहते हैं घटना को अंजाम दे रहे हैं और सरकार एवं पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रह जाती है। उन्होंने महिला अपराध से जुड़ी विभिन्न घटनाओं का हवाला देते हुए कहा कि इस प्रकार की वारदातें हमारे प्रदेश की कानून व्यवस्था के पूरी तरह समाप्त हो जाने के मात्र एक बानगी है। ऐसी घटनाएं इसलिए घट रही हैं कि पूर्व में कई मामलों में सरकार पूरी मुस्तैदी के साथ पीड़ित के पक्ष में न होकर अंतिम समय तक आरोपितों को बचाने में लगी रही। सरकार के आरोपितों के बचाव के चलते ही इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति के लिए अपराधियों का मनोबल बढ़ गया। इसी का दुष्परिणाम है कि अपराधियों में सरकार और पुलिस का खौफ पूरी तरह समाप्त हो चुका है। प्रवक्ता ने कहा कि रोजाना प्रदेश के किसी न किसी जनपद में बलात्कार और सामूहिक बलात्कार के बाद हत्याएं की जा रही हैं और सरकार करोड़ों रुपये विज्ञापन में खर्च करके मिशन शक्ति का ढोंग रच रही है। आखिर मिशन शक्ति योगी सरकार कहां चला रही है। सच्चाई तो यह है कि प्रदेश में कानून का राज खत्म हो चुका है और जंगलराज व्याप्त हो चुका है। मुख्यमंत्री जी महिलाओं को सुरक्षा देने में पूरी तरह विफल हैं। हिन्दुस्थान समाचार/संजय