woman-was-bringing-gold-in-a-perfume-bottle-from-sharjah-caught-at-the-airport
woman-was-bringing-gold-in-a-perfume-bottle-from-sharjah-caught-at-the-airport 
उत्तर-प्रदेश

शारजाह से परफ्यूम की बोतल में महिला ला रही थी सोना, एयरपोर्ट पर पकड़ी गई

Raftaar Desk - P2

वाराणसी, 20 फरवरी (हि.स.)। बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर परफ्यूम की बोतल में सोना ला रही एक महिला को कस्टम विभाग के अधिकारियों ने पकड़ लिया। सोना लाने के इस नये तरीके की जानकारी पर एयरपोर्ट के अफसर भी चकित रह गये। महिला के पास से छोटे-छोटे टुकड़ों में कुल 355.65 ग्राम सोना बरामद हुआ, जिसकी कीमत 16,71,631 रुपये आंकी गई। शनिवार को बताया गया कि शारजाह से एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान शुक्रवार की शाम बाबतपुर एयरपोर्ट पर आया। विमान से आये यात्रियों के सामान एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग के अफसर जांच कर रहे थे। जांच के दौरान एक महिला यात्री के पास संदिग्ध रूप से परफ्यूम की बोतल मिली। पूछताछ के दौरान भी महिला ने बताया कि इसमें परफ्यूम है। सुरक्षा उपकरण स्कैनर और एक्सरे से जांच में पता न चलने पर भी बोतल में सोना होने की आशंका बनी रही। अफसरों ने शंका दूर करने के लिए बोतल को खोलकर जांचा तो उसमें छोटे-छोटे 136 टुकड़ों में सोना देख अफसर चकित रह गये। सोने पर ग्रे धातु का लेप लगाया गया था। इसी के चलते जांच में सोना पकड़ में नहीं आ पाया। 20 लाख से कम का सोना मिलने पर महिला के खिलाफ विधिक कार्रवाई कर उसे छोड़ दिया गया। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/संजय