woman-injured-by-knife-attack-also-dies-case-filed-against-fiance
woman-injured-by-knife-attack-also-dies-case-filed-against-fiance 
उत्तर-प्रदेश

चाकू के हमले से घायल युवती की भी मौत, मंगेतर के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Raftaar Desk - P2

हमीरपुर 18 फरवरी (हि.स.)। हमीरपुर के मझगवां थाना क्षेत्र में मंगेतर की चाकू के हमले से घायल एक 19 वर्षीय युवती की झांसी मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने गुरुवार को मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। मझगवां थाना क्षेत्र के इटौरा गांव निवासी घनाराम जोशी की पुत्री ज्योति की शादी करीब तीन साल पहले जालौन जनपद के कदौरा थाना क्षेत्र के शहीद नगर निवासी देवेन्द्र के साथ तय हुई थी। घनाराम अपने परिवार के साथ इटावा के ईट भट्टे में मजदूरी करता है। पिछले बुधवार को ज्योति अपनी चचेरी बहन सरोज को लेकर खेत पर चारा काटने आई थी। तभी कुछ घंटे बाद ज्योति का मंगेतर देवेन्द्र भी मोटरसाइकिल से वहां पहुंचा। दोनों कई घंटे तक एक पेड़ के नीचे बैठकर बातचीत करते रहे। फिर किसी बात को लेकर मंगेतर ने ज्योति पर चाकू से हमला कर दिया और उसी के दुपट्टे का फंदा बनाकर पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली। ज्योति को गंभीर हालत में सीएचसी राठ से झांसी मेडिकल कालेज के लिये रेफर किया गया था। राठ कोतवाल आरसी त्रिपाठी ने बताया कि झांसी मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान ज्योति की मौत हो गयी है। उन्होंने बताया कि मृतक की चचेरी बहन सरोज की तहरीर पर मृतक देवेन्द्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। दोनों के शवों का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है और आगे की जांच जारी है। हिन्दुस्थान समाचार/ पंकज-hindusthansamachar.in