woman-demands-ssp-cmo-adm-city-to-be-sued
woman-demands-ssp-cmo-adm-city-to-be-sued 
उत्तर-प्रदेश

महिला ने एसएसपी से की मांग, दर्ज हो सीएमओ एडीएम सिटी पर मुकदमा

Raftaar Desk - P2

- कोरोना से युवक की मौत पर महिला ने प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया गाजियाबाद,06 मई (हि.स.)। कोरोना संक्रमण से हुई युवक की मौत के लिए टीला सहबाजपुर निवासी एक महिला ने जिला प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है। महिला ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को इमेल के जरिये प्रार्थना पत्र भेजा है। इसमें पीड़ित ने सीएमओ व एडीएम सिटी व एसडीएम के खिलाफ हत्या की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करने की गुहार लगाई है। तहरीर में महिला पवित्रता ने कहा है कि उसके पति राजेश कोरोना संक्रमित हो गए थे। घर पर ही रहकर इलाज किया जा रहा था। लेकिन उनकी हालत में सुधार नहीं हो पा रहा था। इसी बीच परिजनों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने का प्रयास किया, लेकिन किसी हॉस्पिटल में बेड की कोई व्यवस्था नहीं हो पायी थी। वहीं, उनका ऑक्सीजन लेवल धीरे काम होता जा रहा था। उनकी स्थिति बहुत ही नाजुक थी और उनको ऑक्सीजन की आवश्यकता थी। उसकी मदद के लिए उसने हिन्दू जागरण मंच के पवन चौधरी ने एडीएम सिटी शेलेन्द्र सिंह 29 अप्रैल को फोन किया तो आश्वासन मिला कि दो दिनों में ऑक्सीजन उपलब्ध करा दिया जायेगा। एडीएम सिटी के आश्वासन पर परिजन निश्चिन्त हो गए कि इतने बड़े अधिकारी ने बोला है तो व्यवस्था हो जाएगी। तारण हार गैसेज पर जीटी रोड लोहा मंडी पर गैस वितरण हो रहा था। इस पर परिजनों ने एडीएम सिटी से सम्पर्क किया तो उन्होंने कहा कि गैस आज उपलब्ध नहीं हैं कल या परसो में मिल जायेगा। जब समय बीत गया तो एक बार फिर पवन ने एडीएम सिटी को फोन किया, मैसेज किए, लेकिन उनकी ओर से कोई जवाब नहीं आया। ऑक्सीजन न मिलने पर उनके पति का निधन हो गया। पीड़ित महिला ने बताया कि उनके पति प्राइवेट नौकरी करके किसी तरह परिवार का पालन पोषण करते थे अब उनके निधन के बाद स्वयं व अपने दो बच्चों निशांत (08) और पुत्री जिया (05) की जीविका चलाने में दिक्कतें उत्पन्न हो गयी है। हिन्दुस्थान समाचार/फरमान/दीपक