wire-should-be-installed-on-the-flyover-railing-keep-an-eye-on-the-chinese-manz-dig
wire-should-be-installed-on-the-flyover-railing-keep-an-eye-on-the-chinese-manz-dig 
उत्तर-प्रदेश

फ्लाई ओवर की रेलिंग पर लगवाये जाए तार, चाइनीज मांझे पर रखें नजर : डीआईजी

Raftaar Desk - P2

— चाइनीज मांझे से आये दिन शहर में हो रहे हादसे, फ्लाई ओवरों पर होते अधिक हादसे कानपुर,24 मार्च (हि.स.)। रेलबाजार थाना क्षेत्र में चाइनीज मांझा से मासूम बच्चे की गर्दन कटने के मामले को पुलिस उपमहानिरीक्षक डा. प्रीतिन्दर सिंह ने संज्ञान में लिया है। उन्होंने अधीनस्थों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि शहर में जहां भी फ्लाई ओवर बने हो उसकी रेलिंग पर तार लगवाये जाएं। इसमें किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाए। इसके साथ ही चाइनीज मांझे की बिक्री पर भी सभी थानाध्यक्ष नजर रखें। रेलबाजार के शांतिनगर में रहने वाले सुमित ओमर ने अज्ञात लोगों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को पत्नी हनी पांच साल के बेटे श्रीमित को लेकर स्कूटी से कोचिंग गई थी। वापस लौटते समय शिव नारायण टंडन सेतु पर मांझा श्रीमित की गर्दन में फंस गया। गर्दन और हाथ कट गया। उसे इलाज के लिए असपताल में भर्ती कराया गया है। बच्चे के गले में 26 टांके लगाये गए हैं। पीड़ित सुमित ने कहा कि जो उनके बेटे के साथ हुआ है वो किसी और के साथ न हो इसके लिए पुलिस की ओर से कार्रवाई होनी चाहिए। इसके बाद डीआईजी ने सभी पुलिस के क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी और बीट प्रभारियों को इसकी जिम्मेदारी देते सभी फ्लाई ओवर के रेलिंग पर तार बंधवाने के निर्देश दिए हैं। डीआईजी ने यह भी कहा कि चाइनीज मांझा की बिक्री प्रतिबंधित है और किसी भी थाना क्षेत्र पर चाइनीज मांझा की बिक्री नहीं होनी चाहिये। हिन्दुस्थान समाचार/अजय/मोहित