will-have-to-maintain-the-credibility-of-the-news---muneshwar-mishra
will-have-to-maintain-the-credibility-of-the-news---muneshwar-mishra 
उत्तर-प्रदेश

बनाए रखना होगा खबरों की विश्वसनीयता - मुनेश्वर मिश्र

Raftaar Desk - P2

- 25 पत्रकारों को मिला देवर्षि पत्रकारिता सम्मान प्रयागराज, 27 मई (हि.स.)। हमें देवर्षि नारदजी से सीख लेनी चाहिए और इस भौतिकतावादी दौड़ के चकाचौंध से बचकर खबरों की विश्वसनीयता बनाए रखना होगा। भारतीय संस्कृति, सभ्यताओं, मान्यताओं, परंपराओं को केंद्र बिंदु मानकर कार्य करना चाहिए। नैतिक जीवन मूल्यों की रक्षा के लिए स्पष्ट, निर्भीक, निष्पक्ष व स्वतंत्र पत्रकारिता पर जोर देना चाहिए। गुरुवार को यह बातें भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुनेश्वर मिश्र ने नारद जयंती के अवसर पर वर्चुअल वेबिनार को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि बदलते परिवेश में पत्रकारिता एक कठिन कार्य हो गया है, लेकिन फिर भी हिम्मत से काम करते हुए उनके आदर्शों पर चलकर ही हम सफलता पा सकते हैं। राष्ट्रीय महासचिव श्याम सुंदर सिंह पटेल ने विषय प्रवर्तन करते हुए कहा कि यह बड़े सौभाग्य का विषय है कि हमें पत्रकार का नाम मिला है। देवर्षि नारद के जन्मदिन के अवसर पर उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लेना चाहिए। पत्रकारिता के कार्य में सेवा, सुचिता, सत्यता, समता, समर्पण पारदर्शिता के साथ मिशन मानकर कार्य करना होगा। इस अवसर पर 25 पत्रकारों को देवर्षि पत्रकारिता सम्मान भी प्रदान किया गया। कार्यक्रम में जगदम्बा प्रसाद शुक्ल, रामनाथ त्रिपाठी, प्रदीप गुप्ता, धर्मेंद्र श्रीवास्तव, अखिलेश मिश्रा, शिवशंकर पांडेय, मथुरा प्रसाद धूरिया, आलोक त्रिपाठी, सच्चिदानंद मिश्र, सहित कई लोग शामिल रहे। हिन्दुस्थान समाचार/विद्याकान्त