wheat-crop-in-fire-in-hamirpur-four-bed-garden-in-ashes-also-ashes
wheat-crop-in-fire-in-hamirpur-four-bed-garden-in-ashes-also-ashes 
उत्तर-प्रदेश

हमीरपुर में आग में गेहूं की फसल स्वाहा, चार बीघे में पलदार बगीचे भी राख

Raftaar Desk - P2

- शाम तक दमकल गाड़ी में कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू हमीरपुर, 09 अप्रैल (हि.स.)। बिंवार क्षेत्र के उमरी गांव में शुक्रवार को दोपहर बाद खेतों में अचानक आग लग गयी जिससे नजदीक के भादन डेरा मौजा के सैकड़ों बीघा के डंठलों को राख करते हुये किसानों की कटी पड़ी गेहूं की फसल को गिरफ्त में ले लिया। आग में चार बीघे की फसल के साथ दो बीघे के फलदार बगीचे भी राख हो गये। सूचना के बाद देरी से पहुंची दमकल गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। क्षेत्र के उमरी गांव में अचानक गेहूं के खेतों में आग लग गयी। और देखते ही देखते नजदीक के भादन डेरा मौजा में सैकड़ों बीघे के डंठलों को राख कर दिया। आग ने विकराल रूप धारण करते हुये देवीप्रसाद पाण्डेय की कटी पड़ी चार बीघे गेहूं की फसल को भी राख में तब्दील कर दिया। गांव के काशीप्रसाद यादव व रामऔतार यादव के दो-दो बीघे के फलदार बगीचे भी आग में राख हो गये। सूचना पर दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची और किसी तरह आग पर काबू पाया लेकिन आग भी धधक रही है। लेखपाल राजेन्द्र कुमार ने मौके पर पहुंचकर नुकसान की जांच की है। विद्युत शॉर्ट सर्किट से 6 बीघे की फसल स्वाहा सुमेरपुर के ग्राम बिदोखर मेदिनी में विद्युत शॉर्ट सर्किट से आग लग जाने से से खेत में खड़ी 6 बीघे की गेहूं की फसल जल कर राख हो गई। बिदोखर निवासी किसान दयाराम ने बताया कि उसकी गेहूं की फसल खेत में खड़ी थी। विद्युत शॉर्ट सर्किट से खेत में आग लग गई। जानकारी होने पर खेत के पास लगे निजी नलकूप से पानी लाकर आग बुझाने का प्रयास किया गया। फायर बिग्रेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंची मगर तब तक उसकी 6 बीघे में खड़ी गेहूं की फसल जलकर स्वाहा हो चुकी थी। किसान ने बताया कि इसी फसल से उसे बेटी के हांथ पीले करने थे किंतु अब उसके सामने गंभीर समस्या खड़ी हो गई है क्योंकि अब उसके पास कुछ भी नहीं बचा है। उसने शासन प्रशासन से मदद की गुहार लगायी है। हिन्दुस्थान समाचार/ पंकज