vrindavan-tourist-facility-center-district-collector-distributed-1008-ration-kits
vrindavan-tourist-facility-center-district-collector-distributed-1008-ration-kits 
उत्तर-प्रदेश

वृंदावन टूरिस्ट फैसिलिटी सेंटर : जिलाधिकारी ने वितरित की 1008 राशन किट

Raftaar Desk - P2

मथुरा, 22 मई(हि.स.)। जिले के वृंदावन नगर क्षेत्र स्थित टूरिस्ट फैसिलिटी सेंटर पर शनिवार दोपहर जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने समाजसेवियों के सहयोग से 1008 राशन किट जरूरतमंदों को वितरित की। विदित रहे कि कोरोना की दूसरी लहर समपूर्ण जग में चल रही है। जिसके चलते सरकार के द्वारा जगह-जगह कोरोनावायरस की घोषणा की गई है। जिसके चलते मेहनत मजदूरी कर जीवन यापन करने वाले लोगों के सामने भरण पोषण करने का संकट गहरा रहा है। जिनकी सहायता के लिए कई संस्थाएं जगह-जगह कार्य कर रही है। इसी चलते वृन्दावन में भी जरूरतमंदों को समाजसेवियों के द्वारा सहायता प्रदान की जा रही है। शनिवार जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने कहा कि वृन्दावन के सुप्रसिद्ध समाजसेवी नारायण दास और कई समाजसेवियों के द्वारा कोरोना कर्फ्यू के दौरान मेहनत मजदूरी कर अपने घर का भरण पोषण करने वाले लोग इस समय घर पर बैठे है। जिन्हें के कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे लोगों के लिए 1008 राशन किट वितरण की गई है। उन्होंने कहा कि यह सिलसिला प्रतिदिन चलता रहेगा। बताया कि एक राशन किट में 10 किलो आटा, 5 किलो चावल, चीनी, तेल और साथ ही जरूरी मसाले भी सम्मिलित किए गए हैं। जिन लोगों को राशन कार्ड की आवश्यकता हो। वह मथुरा वृंदावन मार्ग स्थित टूरिस्ट फैसिलिटी सेंटर से प्राप्त कर सकते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/महेश