voters-will-now-be-able-to-download-e-epic-from-voter-portal
voters-will-now-be-able-to-download-e-epic-from-voter-portal 
उत्तर-प्रदेश

मतदाता ई-इपिक फ्रॉम वोटर पोर्टल पर ई-इपिक डाउनलोडिंग अब कर सकेंगे

Raftaar Desk - P2

वाराणसी, 05 मार्च (हि.स.)। मतदाता ई-इपिक फ्रॉम वोटर पोर्टल या वोटर हेल्पलाइन मोबाइल ऐप या एनवीएसपी पर जाकर भी अब ई-इपिक डाउनलोड कर सकेंगे। अवशेष मतदाताओं से ई-इपिक डाउनलोडिंग कराए जाने के लिए 7 मार्च रविवार तथा 13 मार्च शनिवार को विशेष तिथि नियत की गई है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने शुक्रवार को ये जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ई-इपिक डाउनलोडिंग से अवशेष मतदाताओं को डाउनलोडिंग संबंधित कार्यवाही 15 मार्च तक कर लेनी होगी। उन्होंने बताया कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2021 के दौरान जोड़े गए नए मतदाताओं (जिनका यूनिक मोबाइल नंबर डेटाबेस में उपलब्ध है) में से इपिक डाउनलोडिंग के लिए अवशेष बचे मतदाताओं से ई-इपिक डाउनलोडिंग की सुविधा प्रदान की गई है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि ई-इपिक डाउनलोडिंग में किसी भी समस्या के समाधान के लिए 384-पिंडरा क्षेत्र के लिए तहसील पिड्रा नंबर 9005388785, 385-अजगरा क्षेत्र हेतु ब्लाक चोलापुर मोबाइल नंबर 8115160825, 386-शिवपुर क्षेत्र हेतु तहसील सदर मोबाइल नंबर 7275912815, 387-रोहनिया क्षेत्र के लिए ब्लॉक काशी विद्यापीठ मोबाइल नंबर 9792502395, सम्पर्क किया जा सकता है। इसी तरह 388-वाराणसी उत्तरी क्षेत्र के लिए तहसील सदर मोबाइल नंबर 9235837564, 389- वाराणसी दक्षिणी क्षेत्र हेतु तहसील सदर मोबाइल नंबर 9415305487, 390-वाराणसी कैंटोनमेंट क्षेत्र हेतु तहसील सदर मोबाइल नंबर 7398357225 तथा 391 सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के लिए तहसील राजातालाब मोबाइल नंबर 6394464101 पर संपर्क कर समस्या का समाधान किया जा सकता है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने ई-इपिक का शुभारंभ राष्ट्रीय मतदाता दिवस को किया था। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दीपक