video-viral-on-facebook-with-young-man-illegally-arrested-with-partner
video-viral-on-facebook-with-young-man-illegally-arrested-with-partner 
उत्तर-प्रदेश

युवक ने अवैध असलहे के साथ फेसबुक पर वायरल किया वीडियो, साथी संग गिरफ्तार

Raftaar Desk - P2

— सोशल मीडिया में अपने को दबंग दिखाने की चाहत से पहुंचा जेल कानपुर, 06 मार्च (हि.स.)। सोशल मीडिया का ऐसा प्लेटफार्म है जिसके जरिये लोग अपनी पहचान विश्व पटल पर बना लेते हैं, लेकिन कानपुर के युवक को उस समय दबंग बनाने की पहचान भारी पड़ गयी जब पुलिस ने साथी संग उसे गिरफ्तार कर लिया। युवक ने फेसबुक में अवैध असलहों के साथ प्रदर्शन करते हुए दिखा और पुलिस ने पहचान कर साथी संग धर दबोचा। पुलिस की कार्रवाई में अवैध असलहे भी बरामद हुए हैं। सोशल मीडिया में दबंग दिखने की चाहत लोगों को हवालात पहुंचा रही है। कानपुर में एक युवक ने अवैध असलहे के साथ अपना वीडियो फेसबुक में वायरल कर दिया। असलहे के साथ टशन दिखा रहे युवक को पुलिस ने उसके एक साथी के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को उसके पास से अवैध रिवाल्वर और पांच कारतूस बरामद हुए। आपको बता दें कि जूही थाना क्षेत्र में रहने वाले 19 साल के अभिषेक आनन्द ने अवैध रिवाल्वर के साथ अपना वीडियो फेसबुक में डाल दिया। जिसमें वह हाथ में रिवाल्वर लेकर उसे चूमता और घूमता हुआ दिख रहा है। इसके साथ ही उसने रिवाल्वर के साथ अपने फोटो को गाने के साथ अपलोड किया। जिसकी जानकारी मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गयी। पुलिस ने फोटो के आधार पर उसकी पहचान करा ली। जिसके बाद पुलिस ने उसे और उसके एक साथी को अवैध रिवाल्वर और पांच कारतूसों के साथ गिरफ्तार कर लिया। डीआईजी डा. प्रीतिन्दर सिंह ने शनिवार को कहा कि युवा सोशल मीडिया में दबंगई दिखाने के लिए अवैध असलहों का इस्तेमाल न करें। यदि युवा अपनी छवि गढ़ने के लिए ऐसे फोटो और वीडियो सोशल मीडिया में डालते हैं तो उनके साथ अपराधियों जैसा व्यवहार किया जाएगा। सोशल मीडिया में ऐसे वीडियो बना कर डालने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। लोग ऐसा न समझें कि वह वास्तव में कोई अपराध नहीं कर रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/महमूद/मोहित