video-of-officers-entertained-by-air-gun-working-time-in-collectorate-premises-goes-viral-investigation-begins
video-of-officers-entertained-by-air-gun-working-time-in-collectorate-premises-goes-viral-investigation-begins 
उत्तर-प्रदेश

कलेक्ट्रेट परिसर में वर्किंग समय एयर गन से मनोरंजन करने वाले अधिकारियों का वीडियो वायरल, जांच शुरू

Raftaar Desk - P2

कानपुर देहात, 18 मार्च (हि. स.)। जनपद में ड्यूटी के टाइम अधिकारी मनोरंजन के लिये एयर गन चलाते कलेक्ट्रेट में देखे जा रहे हैं। वरिष्ठ कोषाधिकारी और फूड इंस्पेक्टर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। मामले में अपर जिलाधिकारी ने जांच के बाद कार्यवाही के आदेश दिए हैं। कानपुर देहात जनपद के वरिष्ठ कोषाधिकारी के०के० पांडे बुधवार को अपनी एयर गन कलेक्ट्रेट में ले आये। उन्होंने यहां वर्किंग समय के दौरान फूड इंस्पेक्टर रुचि बाजपेई के साथ एयर गन से कलेक्ट्रेट परिसर में गन से फायर करना शुरू कर दिया। कभी कोषाधिकारी एयर गन से फायर करते तो कभी फूड इंस्पेक्टर। दोनों अधिकारियों ने मिलकर बिना किसी के फिक्र के कई राउंड फायर किये और यह भी नही सोचा कि अगर उस गन से निकला छर्रा किसी की आंख में लग गया तो उसकी जान तो नही जाएगी पर रौशनी जरूर चली जायेगी। दोनों अधिकारियों के मनोरंजन का यह वीडियो किसी ने अपने मोबाइल पर कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मीडिया पर वायरल इस वीडियो के विषय पर अपर जिलाधिकारी पंकज वर्मा से बात की गई तो उन्होंने भी बस जांच के बाद के बाद कार्यवाही की बात कहते हुए अपना बचाव कर लिया। हिन्दुस्थान समाचार/अवनीश/मोहित