vice-chancellor-of-sampurnanand-sanskrit-university-conferred-with-honorary-colonel-commandant-degree
vice-chancellor-of-sampurnanand-sanskrit-university-conferred-with-honorary-colonel-commandant-degree 
उत्तर-प्रदेश

सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति ऑनरेरी कर्नल कमाण्डेन्ट उपाधि से सम्मानित

Raftaar Desk - P2

-प्रो. शुक्ला मानद कर्नल की उपाधि पाने वाले चौथे कुलपति बने वाराणसी, 20 मार्च (हि.स.)। सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय में शनिवार को कुलपति प्रो. राजाराम शुक्ला को राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) ने ऑनरेरी कर्नल कमांडेंट के अलंकरण से सम्मानित किया। विश्वविद्यालय के पाणिनि भवन सभागार में रक्षा मंत्रालय( भारत सरकार) द्वारा प्रदत्त ऑनरेरी कर्नल कमाण्डेन्ट की उपाधि ग्रुप कैप्टन एसवी दोसी एवं कमांडिग आफिसर 100 यूपी बटालियन के कर्नल आशीष त्रिपाठी ने गार्ड ऑफ आनर के साथ प्रदान किया। ये उपाधि पाने वाले प्रो. शुक्ल चौथे कुलपति है। इसके पहले ये मानद उपाधि पूर्व कुलपतियों प्रो वी. वेंकटाचलम, प्रो. राजेन्द्र मिश्र "अभिराज", प्रो. अशोक कुमार कालिया को मिल चुका है। कुलपति को उपाधि प्रदान करने के बाद ग्रुप कमाण्डर दोसी ने कहा कि विश्वविद्यालय के कुलपति एवं कर्नल कमाण्डेन्ट प्रो. राजाराम शुक्ल एनसीसी के उद्देश्यों को पूरा करने में मदद करेंगे। कुलपति एनसीसी के कार्यक्रमों में इस यूनिफार्म को धारण कर इसकी गरिमा बढ़ायेंगे। इस दौरान कुलपति प्रो. राजाराम शुक्ल ने कहा कि यह सम्मान मेरा नहीं विश्वविद्यालय परिवार का है। विगत 230 वर्षों में इस तपोभूमि ने जो कुछ किया वह राष्ट्र को विश्वगुरू बनाने में अपनी अहम भूमिका रखता है। मैं पूरे विश्वविद्यालय परिवार की ओर से आश्वस्त करता कि एनसीसी राष्ट्र एवं सेना के गौरव एवं उसकी रक्षा के लिये जो भी अपेक्षित होगा उसे विश्वविद्यालय परिवार अंतिम सांस तक पूरा करते रहेंगे। प्रो शुक्ल ने कहा कि यह संस्कृत,संस्कृति एवं संस्कार के संगम से युक्त प्रांगण है। यहां पर हर व्यक्ति के अंदर राष्ट्रीयता,भारतीयता का भाव जुड़ा हुआ है। अलंकरण समारोह में संगीत विभाग की छत्राओं ने राष्ट्रगान व विश्वविद्यालय का कुलगीत प्रस्तुत किया। वेद विभाग के वरिष्ठ आचार्य डॉ. शरद कुमार नागर ने वैदिक मंगलाचरण की प्रस्तुति दी। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दीपक