राज्यपाल ने आरोपों से घिरे भातखंडे संगीत संस्थान अभिमत विवि के कुलपति को कार्य से किया विरत
राज्यपाल ने आरोपों से घिरे भातखंडे संगीत संस्थान अभिमत विवि के कुलपति को कार्य से किया विरत 
उत्तर-प्रदेश

राज्यपाल ने आरोपों से घिरे भातखंडे संगीत संस्थान अभिमत विवि के कुलपति को कार्य से किया विरत

Raftaar Desk - P2

लखनऊ, 31 जुलाई (हि.स.) उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं अध्यक्ष भातखण्डे संगीत संस्थान अभिमत विश्वविद्यालय आनंदीबेन पटेल ने कुलपति प्रो. श्रुति सडोलीकर काटकर के विरुद्ध प्रचलित प्रशासनिक एवं वित्तीय अनियमितताओं की जांच के निष्पक्ष व न्यायपूर्ण तरीके से सम्पादित कराये जाने के उद्देश्य से उन्हें तत्काल कुलपति के कार्य से विरत कर दिया है। राज्यपाल ने शुक्रवार को मण्डलायुक्त लखनऊ को अग्रिम आदेशों तक भातखण्डे संगीत संस्थान अभिमत विश्वविद्यालय, लखनऊ के कुलपति पद के दायित्वों के निवर्हन हेतु अधिकृत किया है। यह बता दें कि कुलपति प्रो. एसएस काटकर पर सीएजी की रिपोर्ट में कई वित्तीय अनियमितता के आरोप लगे थे। इन्हीं के जांच के लिए राज्यपाल ने तीन सदस्यों की एक कमेटी बनाई। राज्यपाल की ओर से जांच संबंधी जो आदेश जारी किया गया । उसमें अलग अलग वित्तीय अनियमितिता और मनमानी का बकायदा जिक्र किया गया था। उस जांच को किसी तरह प्रभावित न किया जा सके। इसलिए राज्यपाल ने यह कदम उठाया है। हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र/संजय-hindusthansamachar.in