वाराणसी : एबीवीपी के स्थापना दिवस पर कार्यकर्ताओं ने किया पौधरोपण
वाराणसी : एबीवीपी के स्थापना दिवस पर कार्यकर्ताओं ने किया पौधरोपण 
उत्तर-प्रदेश

वाराणसी : एबीवीपी के स्थापना दिवस पर कार्यकर्ताओं ने किया पौधरोपण

Raftaar Desk - P2

वाराणसी, 09 जुलाई (हि.स.) । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद काशी महानगर के कार्यकर्ताओं ने परिषद के 72वें स्थापना दिवस व राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस पर गुरूवार को पौधरोपण किया। मैदागिन स्थित भारतेंदु हरिश्चंद्र उद्यान में जुटे कार्यकर्ताओं ने कहा कि विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन का कार्यकर्ता होना गर्व की बात है। परिषद का हर कार्यकर्ता निरन्तर अपने दायित्वों का निर्वहन विद्यार्थी व समाजहित मे कर रहा है। प्रदेश सहमंत्री शुभम कुमार सेठ ने कार्यकर्ताओं का जमकर उत्साह वर्धन के बाद कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए हमें पेड़-पौधों की रक्षा तथा उनके नव रोपण की ओर ध्यान देना चाहिए। महानगर संगठन मंत्री आशीष सिंह ने भी कहा कि प्रकृति के संतुलन और मानव के जीवन को सुखी, समृद्ध व संतुलित बनाए रखने के लिए वृक्षारोपण का अपना विशेष महत्व है। उन्होंने कहा कि यदि हम वृक्ष-शून्य की स्थिति की कल्पना करें तो उस स्थिति में मानव तो क्या समुची जीव सृष्टि की दशा ही बिगड़ जाएगी। इस स्थिति से बचने के लिए पौधरोपण करना अत्यंत आवश्यक है। कार्यक्रम में अंकिता तिवारी ( प्रान्त कार्यसमिति सदस्य ), रोहित विश्वकर्मा , आकाश सेठ , सौरभ सेठ, मोनू गुप्ता, अजय सिंह आदि कार्यकर्ता शामिल रहे। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दीपक-hindusthansamachar.in