varanasi-yogasan-competition-shows-yoga-skills-with-stamina
varanasi-yogasan-competition-shows-yoga-skills-with-stamina 
उत्तर-प्रदेश

वाराणसी: योगासन प्रतियोगिता में बटुकों ने दमखम के साथ दिखाया योग कौशल

Raftaar Desk - P2

वाराणसी, 20 फरवरी (हि.स.)। दशाश्वमेध स्थित श्री शास्त्रार्थ महाविद्यालय में शनिवार को आयोजित योगासन प्रतियोगिता में बाल बटुकों ने जमकर योग कौशल दिखाया। दो वर्गो में बटुकों ने प्रतिभाग कर दमखम के साथ विभिन्न योग आसनों का प्रदर्शन कर वाहवाही लूटी। इसके पहले योगासन व सूर्य नमस्कार प्रतियोगिता का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य डा. गणेश दत्त शास्त्री ने माँ वाग्देवी की प्रतिमा के समक्ष दीप जलाकर किया। इसके पश्चात बटुकों ने मंगलाचरण का पाठ किया। योगासन के दो वर्गो में कुल 48 बटुकों ने प्रतिभाग किया। निर्णायक के रूप में गणेश प्रसाद सोनकर,उमाशंकर त्रिपाठी,व विकास दीक्षित रहे। प्रतियोगिता का संचालन डॉ पवन शुक्ला ने किया। इस दौरान डा. माधुरी पांडेय, चूड़ामणि शास्त्री, अशोक पांडेय, राघव शरण मिश्र, शेष नारायण मिश्र आदि की उपस्थिति रही। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दीपक