varanasi-three-ndrf-teams-deployed-on-ganga-ghats-on-maghi-purnima
varanasi-three-ndrf-teams-deployed-on-ganga-ghats-on-maghi-purnima 
उत्तर-प्रदेश

वाराणसी : माघी पूर्णिमा पर गंगा घाटों पर एनडीआरएफ की तीन टीम तैनात

Raftaar Desk - P2

- मोटर बोट लेकर गोताखोर पैरामेडिक्स, डीप डाइविंग सेट, लाइफ जैकेट के साथ गंगा में कर रहे गश्त वाराणसी, 25 फरवरी (हि.स.)। माघी पूर्णिमा और रविदास जयंती पर गंगा स्नान के लिए उमड़ने वाली भारी भीड़ को देख एनडीआरएफ सतर्क है। स्नान पर्व के पूर्व ही 11 एनडीआरएफ की तीन टीम मोटरबोट और बचाव उपकरणों के साथ गंगा में गश्त कर रही है। गुरूवार की शाम एनडीआरएफ के उप महानिरीक्षक(डीआईजी) आलोक कुमार सिंह ने बताया कि विभिन्न गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा में एनडीआरएफ की टीमों को तैनात किया गया है। स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं की अत्यधिक संख्या को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के लिए मोटरबोट पर बचाव जवान,गोताखोर पैरामेडिक्स, डीप डाइविंग सेट, लाइफ जैकेट, लाइफ बॉय व अन्य बचाव उपकरणों के साथ सतर्क है। उन्होंने बताया कि दशाश्वमेध घाट, शीतलाघाट, राजघाट (भैसासुर),अस्सी आदि घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ जुटती है। एनडीआरएफ की टीम किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए तैयार है। डीआईजी ने लोगों से पर्व पर गंगा स्नान के लिए आने के दौरान कोरोना से बचाव के लिए मानकों के पालन का अपील भी की है। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर