वाराणसी में पौधरोपण कर युवाओं ने प्रधानमंत्री की 'मन की बात' सुनी, कारगिल के शहीदों को किया नमन
वाराणसी में पौधरोपण कर युवाओं ने प्रधानमंत्री की 'मन की बात' सुनी, कारगिल के शहीदों को किया नमन 
उत्तर-प्रदेश

वाराणसी में पौधरोपण कर युवाओं ने प्रधानमंत्री की 'मन की बात' सुनी, कारगिल के शहीदों को किया नमन

Raftaar Desk - P2

वाराणसी, 26 जुलाई (हि.स.)। कोरोना संकटकाल में लागू 55 घंटे के पूर्ण लॉकडाउन में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'मन की बात' उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी लोगों ने पूरे उत्साह से सुनी। रोहनिया गंगापुर में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ सामाजिक कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री की 'मन की बात' सुनने के पहले पौधरोपण किया। नई सड़क गीता मंदिर के पास जुटे भाजपा स्वच्छता प्रकल्प काशी क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने चाय की चुश्कियों के बीच प्रधानमंत्री की बात सुनी। रेडियो पर प्रसारित 'मन की बात' के दौरान प्रधानमंत्री ने जैसे ही कारगिल के शहीदों को स्मरण किया।= कार्यकर्ताओं में जोश भर गया। काशी क्षेत्र के संयोजक अनूप जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री की एक-एक बात देश और समाज के लिए होती है। उन्हें समाज के सभी वर्गों की चिंता रहती है। आज प्रधानमंत्री ने जब कहा कि मुझे भी कारगिल जाने और हमारे जवानों की वीरता के दर्शन का सौभाग्य मिला। वो दिन, मेरे जीवन के सबसे अनमोल क्षणों में से एक है। मैं, देख रहा हूं कि आज देश भर में लोग कारगिल विजय को याद कर रहे हैं। तो हम लोगों का सीना गर्व से चौड़ा हो गया। अनूप ने कहा कि कार्यकर्ता सुबह से ही सोशल मीडिया पर कारगिल के शहीदों को याद कर उनके सर्वोच्च बलिदान को नमन कर रहे है। 'मन की बात' सुनने वालों में ओमप्रकाश यादव बाबू,राजेश दूबे,मंगलेश जायसवाल,प्रदीप चौरसिया,श्रेयांश गुप्ता, विजय गुप्ता आदि कार्यकर्ता शामिल रहे। पंचवटी लगाकर सुनी मन की बात प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 'मन की बात' सुनने के पूर्व चंदन फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने गंगापुर इंटर कॉलेज गंगापुर में पंचवटी का निर्माण किया । पंचवटी में गूलर, पाकड़, कदम, पीपल, बरगद के पौधे लगाए गए। पौधारोपण अभियान समाजसेवी रहे चंदन की स्मृति में प्रतिवर्ष चलाया जाता है। पौधरोपण के दौरान उपस्थित छात्रों को गंगापुर इंटर कॉलेज के स्काउट प्रभारी प्रणय कुमार सिंह ने पेड़ पौधों की महत्ता बताई। उन्होंने बताया कि औषधि और बरगद पीपल गूलर जैसे पौधे विलुप्त हो रहे हैं। इनका संरक्षण किया जाना जरूरी है। पौधरोपण के बाद छात्रों और कार्यकर्ताओं ने पेड़ पौधों के पास बैठकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'मन की बात 'का सजीव प्रसारण सुना। इस दौरान कृष्णा जायसवाल, पप्पू विश्वकर्मा, राजकुमार गुप्ता, संदीप कुमार, शिव कुमार गुप्ता, पंकज यादव, पिंटू पटेल आदि उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दीपक-hindusthansamachar.in