varanasi-passenger-arrested-with-33-lakh-gold-at-the-airport-jailed
varanasi-passenger-arrested-with-33-lakh-gold-at-the-airport-jailed 
उत्तर-प्रदेश

वाराणसी: एयरपोर्ट पर 33 लाख के सोने के साथ यात्री गिरफ्तार, जेल

Raftaar Desk - P2

वाराणसी, 10 अप्रैल (हि.स.)। शारजाह से काफी ग्राइंडर में सोना छिपाकर ला रहा एक यात्री शनिवार को बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पकड़ा गया। बरामद सोने की कीमत 33 लाख रूपये से अधिक आंकी गई। कस्टम विभाग के अफसरों ने सोना जब्त कर यात्री को जेल भेज दिया। एयरपोर्ट के अफसरों के अनुसार शारजाह से बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान से आने वाले यात्रियों और उनके सामानों की कस्टम विभाग की टीम जांच कर रही थी। इसी दौरान बक्सर बिहार निवासी यात्री जितेंद्र पासवान के सामान के जांच के दौरान काफी ग्राइंडर में सोना छिपाये जाने की जानकारी मिली। कस्टम विभाग के अफसरों ने ग्राइंडर का एक्सरे किया तो पंखे के पिछले हिस्से में 466.500 सोना और ग्राइंडर के मोटर के समीप 233.100 ग्राम सोना मिला। नियमों के अनुसार सोना जब्त पर यात्री को जेल भेज दिया गया। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर