varanasi-ig-zone-conducts-annual-inspection-of-reserve-police-line
varanasi-ig-zone-conducts-annual-inspection-of-reserve-police-line 
उत्तर-प्रदेश

वाराणसी : आईजी जोन ने रिजर्व पुलिस लाइन का किया वार्षिक निरीक्षण

Raftaar Desk - P2

-रामनगर थाने में एसएसपी के साथ पहुंचे, थाना-कार्यालय में रजिस्टरों के रख-रखाव को देखा वाराणसी, 26 फरवरी (हि.स.)। पुलिस महानिरीक्षक, वाराणसी परिक्षेत्र (आईजी जोन) विजय सिंह मीणा ने शुक्रवार को रिजर्व पुलिस लाइन का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस परेड का निरीक्षण करने के बाद रिजर्व पुलिस लाइन में हो रहे भवन निर्माण कार्य का अवलोकन किया। पुलिस लाइन के क्वाटर गार्द, शस्त्रागार, आरटीसी मेस, कार्यालय, बैरक आदि को परखने के बाद उन्होंने पुलिस अफसरों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। रिजर्व पुलिस लाइन से आईजी , एसएसपी अमित पाठक के साथ रामनगर थाने में पहुंचे। थाने के वार्षिक निरीक्षण के दौरान उन्होंने महिला हेल्प डेस्क, कार्यालय, परिसर, पुलिस बैरक, स्नानागार, भोजनालय, हवालात की साफ-सफाई आदि को चेक किया । इसके बाद थाना-कार्यालय में रजिस्टरों के रख-रखाव, रजिस्टरों को देखा। महिला हेल्प डेस्क पर प्राप्त शिकायत के रजिस्टरों में शिकायतों के निस्तारण के उपरान्त फीडबैक भी अंकित करने, महिला सम्बन्धी अपराधों के त्वरित व गम्भीरता पूर्वक निस्तारण करने का थाना प्रभारी को आईजी ने निर्देश दिया। थाना परिसर में रखी बेतरतीबी से रखे गाड़ियों को सही ढ़ंग से रखने के लिए सम्बन्धित अधिकारी और कर्मचारियों को निर्देश दिया। आईजी ने थाना परिसर में हो रहे भवन निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया। कार्य को त्वरित गति से पूर्ण कराने के लिए भी निर्देश दिया। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दीपक