varanasi-adg-zone-holds-meeting-regarding-holi-and-panchayat-elections-directs-review-of-arms-licenses
varanasi-adg-zone-holds-meeting-regarding-holi-and-panchayat-elections-directs-review-of-arms-licenses 
उत्तर-प्रदेश

वाराणसी: होली और पंचायत चुनावों को लेकर एडीजी जोन ने की बैठक, शस्त्र लाइसेंसों के समीक्षा का निर्देश

Raftaar Desk - P2

वाराणसी, 23 मार्च (हि.स.)। रंगों के पर्व होली और आगामी पंचायत चुनावों को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए वाराणसी परिक्षेत्र के अपर पुलिस महानिदेशक व पुलिस महानिरीक्षक विजय सिंह मीना गंभीर है। मंगलवार को यातायात पुलिस लाइन स्थित सभागार में आयोजित अपराध गोष्ठी में आईजी जोन ने जनपद में कानून, शान्ति व्यवस्था बनाये रखने, आगामी त्यौहारों व चुनाव संबंधित तैयारियों की मातहतों से जानकारी ली। उन्होंने अपराध व अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए राजपत्रित पुलिस अधिकारियों व सभी थाना प्रभारी निरीक्षकों, थानाध्यक्षों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। एडीजी ने मातहतों से पुराने विवादों को चिन्हित कर शीघ्र निस्तारित करने, अराजक,दबंग, गुण्डा,माफिया आदि को चिन्हित कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने को कहा। उन्होंने बैठक में शस्त्र लाइसेंसों की समीक्षा करने, अवैध शराब,अवैध शस्त्र के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही के लिए एसएसपी को निर्देश दिया। एडीजी ने अपराध गोष्ठी से पूर्व सैनिक सम्मेलन में पुलिस कर्मियों के समस्याओं को पूछा और उसके उचित निस्तारण के लिए सम्बन्धित अफसरों को आवश्यक निर्देश भी दिया। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर